छत्तीसगढ़ में गुरुवार को बहादुर राहुल साहू के रेस्क्यू ऑपरेशन में भूमिका निभाने वाली टीमों को सम्मानित करने के लिए समारोह का आयोजन किया गया है. इस मौके पर राज्य के सीएम भूपेश बघेल मौजूद है. कार्यक्रम में राहुल के बचाव टीम में शामिल सदस्य समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. छत्तीसगढ़ में सबसे बड़े बोरवेल रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता पर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल टीम को सम्मानित करेंगे.(Recognition ceremony of the teams-Chhattisgarh)
read also-CM भूपेश बघेल अपोलो अस्पताल पहुंचे राहुल से मिलने, मां ने किया दंडवत प्रणाम
बता दें कि दिल्ली से लौटते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर में एडमिट राहुल साहू से मुलाकात की है. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डॉक्टरों से राहुल का हलचल जाना और राहुल के परिजनों से मुलाकात की है. वहीं राहुल की मां सीएम को सामने देखकर गीता के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे.
read also-राहुल रेस्क्यू ऑपरेशन के रीयल हीरो,जिन्होंने मुंह के बल नीचे उतरे और राहुल को निकाला बाहर
मां गीता ने मुख्यमंत्री से कहा आप हमारे लिये भगवान समान हैं,आपकी टीम ने पत्थरों को चीरकर मेरे बेटे की जान बचायी है. इसके बाद मुख्यमंत्री ने राहुल के परिजनों से कहा कि राहुल की पढ़ाई की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी, आप लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है.(Recognition ceremony of the teams-Chhattisgarh)