जिले में शिक्षक और शिक्षिका की शर्मनाक करतूत सामने आने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है। दरअसल दोनों को कुछ दिनों पहले रंगरलिया मानते पकड़ा गया था। इसके बाद जांच रिपोर्ट आने के बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया है। शिक्षक और शिक्षिका दोनों एक ही स्कूल में काम करते है। दोनों छात्रावास के अधीक्षक व अधिक्षिका का प्रभार सम्हाल रहे थे। मामला राजनांदगांव के बलदेवबाग स्थित बालिका छात्रावास का है.(Rajnandgaon-hostel room)
जानकारी के अनुसार, दोनों छात्रावास के अधीक्षक व अधिक्षिका का प्रभार सम्हाल रहे थे। एक दिन दोनों को हॉस्टल के कमरे में रंगरलिया मानते पकड़ा गया था। इसके बाद इसकी शिकायत हुई। जिसकी जांच सँयुक्त कलेक्टर ने की. जांच प्रतिवेदन के आधार पर छत्रावास के अधीक्षक व अधिक्षिका को निलंबित कर दिया गया ह.
read also-2 SI और 30 ASI का ट्रांसफर, तबादले से धमतरी पुलिस विभाग में मची खलबली
बता दे कि 1 मई से स्कूलो में ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू है। इसलिए स्कूलों की छुट्टी होने के चलते छात्र- छात्राए अपने अपने घर चले गए हैं और हॉस्टल भी बंद हो गए हैं। हॉस्टल के बंद रहने के दौरान वहां रंगरेलिया मना रहे थे.(Rajnandgaon-hostel room)