सरेआम मांग रहे थे महिला से रिश्वत, प्रार्थी ने बनाया जबरदस्त वीडियो, दोनों आरक्षकों का हुआ हवा पानी गोल….अब निलंबित
दुर्ग, भिलाई। रिश्वतखोर दो आरक्षकों के खिलाफ एसपी अभिषेक पल्लव ने निलंबन की कार्रवाई की है थाने में मदद मांगने पहुंची प्रार्थी महिला से मदद की एवज में इन आरक्षकों ने करीब 70 हज़ार रुपए रिश्वत की मांग की थी, जिसमें से 40 हज़ार रुपए प्रार्थी महिला से आरक्षकों ने ले भी लिए थे। इस मामले की शिकायत एसपी के पास पहुचने के बाद ये कार्रवाई की गई.(Publicly asking for a bribe)
निलंबित किये गए दोनो आरक्षक भिलाई 3 थाने में पदस्थ थे। बता दें कि प्रार्थिया जुमरातन बेगम के करीब साढ़े 7 लाख रुपए किसी व्यक्ति ने दबा रखे थे और करीब 6 सालों से महिला को पैसे लौटाने के नाम पर आनाकानी कर रहा था। जिस पर महिला भिलाई 3 थाने में इस मामले की शिकायत लेकर पहुंची.
जहा थाने के बाहर आरक्षक कृष्णा सिंह और विजय सिंह उसे मिले। जहां उन्होंने कानूनी दांवपेंच का हवाला देते हुए। महिला की शिकायत दर्ज न कर बातचीत से पैसे वापस करवाने का उसे आश्वासन दिया। जिसके बाद उस आदमी को बुलाकर एग्रीमेंट भी करवा लिया। महिला को करीब साढ़े 3 लाख रुपए व्यक्ति ने लौटाए। प्रार्थिया को वापस मिले इन्ही पैसों की एवज़ में आरक्षक कृष्णा सिंह और विजय सिंह प्रार्थी महिला से कमीशन के रूप में 70,000 रुपए की रिश्वत मांग रहे थे.
यह भी पढ़ें-बाल खींच-खींचकर एक दूसरे से लड़ाई कर रही ये लड़किया…एक दूसरे पर बरसा रही डंडे पे डंडा…
जिस पर महिला ने रिश्वत का ये वीडियो एसपी के पास पहुंचाया। जिस पर आरक्षकों के खिलाफ निलंबन की ये करवाई हुई है। सप्ताह भर के भीतर दुर्ग एसपी ने जिले के 3 पुलिस कर्मियों पर निलंबन की कार्रवाई की है। जिसके माध्यम से ये सन्देश देने की भी कोशिश की है कि रिश्वतखोरी का खेल जिले में नहीं चलेगा और विभाग की छबि खराब करने वाले रिश्वतखोरों पर ऐसी ही कार्रवाई होगी.(Publicly asking for a bribe)
और भी है बड़ी खबरें…
बड़ी खबरें… अधिकारी और कर्मचारियों को नहीं मिलेगी अब छुट्टी, इस वजह से लिया गया फैसला,जानिये वजह
बड़ी खबरें… भूपेश बघेल कर लो स्वीकार जहां- जहां जाओगे वहा बनेगी भाजपा सरकार:- केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह