उप पुलिस अधीक्षक मुख्यलाय द्वारा अब शहर व ग्रामींड क्षेत्रों में लोगों की समस्या सुनेंगे। उन्होंने जनदर्शन लगाने का कार्यक्रम निर्धारित कर आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि शनिवार को आम जनात की समस्याओं को सुनने और उसके निराकरण के लिए जनदर्शन लगाने का निर्देश दिया था। जिसाक पालन करते हुए एसपी ने ये आदेश जारी किया है।निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक अंजली गुप्ता, हर शनिवार को सुबह 10.00 बजे से 5.30 बजे तक पुलिस थाना में आम जनता से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे.(problems of the public-)
शिकायतों की होगी मॉनिटरिंग
जनदर्शन में मिलने वाली शिकायतों की मॉनिटरिंग के लिए DSP अंजली गुप्ता जो शिकायतों की सतत मॉनिटरिंग करेगे। इसके साथ ही जनदर्शन में मिली शिकायतों में महिला, बुजुर्ग और बच्चों से संबंधित शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं.(problems of the public-)