प्रतापपुर– न्यूज चैनल टाइम्स नाउ ( TIMES NOW ) की डीबेड़ में हजरत पैगम्बर मोहम्मद साहब का अपमान करने वाले के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु मुस्लिम समाज और रजा युनिटी ने थाना प्रभारी प्रतापपुर को ज्ञापन देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.(Pratappur to file an FIR)
26 मई को रात 9:30 पर रास्ट्रीय मिडिया ( TIMES NOW ) में डिबेड चल रहा था जिसमे बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा पुत्री विनय शर्मा ने बहस करते करते हजरत पैगम्बर साहब का अपमान करने लगी जिसे मिडिया और पत्रकारों ने भी नहीं रोका और ना ही इसको लेके माफी मांगने को भी कहा जिससे यह प्रतीत होता है की इसमें न्यूज चैनल भी पूरी तरह शामिल था.
read also-Chhattisgarh monsoon news-छत्तीसगढ़ में जल्द आएगा मानसून, प्रदेश में नौतपा बेअसर
जानकारी इक्कठा करने पर पता चला की नुपुर शर्मा 5 वी गिरधर अपार्टमेन्ट फिरोजशाह रोड नई दिल्ली की निवासी है । जिसके फूहड़ भद्दे शब्दों से मुसलमानों के आखरी पैगम्बर मोहम्मद साहब का अपमान हुवा हैं | जिससे करोड़ो मुस्लिम समुदाय के लोगों के आस्था को ठेस पहुचा है | वही इसके चलते दो समुदाय में दुवेष्ता उत्पन्न होने का खतरा भी है.
यह समाजिक शांति व्यवस्था और दोनों समुदायों में तनाव की स्तिथि पैदा करने वाला बयान है । जल्द कार्यवाही होना चाहिए ज्ञापन देने वालो मे शहर काजी और ईमाम मुफ्ती मौलना हामिद शफाकी सदर हसमत खान सलाहुद्दीन खान राजा खान हिदायत उललाह खान हिमायत उललाह जहीर अंसारी सहीत अन्य उपस्थित थे.
यह समाजिक शांति व्यवस्था और दोनों समुदायों में तनाव की स्तिथि पैदा करने वाला बयान है । जल्द कार्यवाही होना चाहिए ज्ञापन देने वालो मे शहर काजी और ईमाम मुफ्ती मौलना हामिद शफाकी सदर हसमत खान सलाहुद्दीन खान राजा खान हिदायत उललाह खान हिमायत उललाह जहीर अंसारी सहीत अन्य उपस्थित थे.
यह समाजिक शांति व्यवस्था और दोनों समुदायों में तनाव की स्तिथि पैदा करने वाला बयान है । जल्द कार्यवाही होना चाहिए ज्ञापन देने वालो मे शहर काजी और ईमाम मुफ्ती मौलना हामिद शफाकी सदर हसमत खान सलाहुद्दीन खान राजा खान हिदायत उललाह खान हिमायत उललाह जहीर अंसारी सहीत अन्य उपस्थित थे.(Pratappur to file an FIR)