बिलासपुर: दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे और नागपुर रेल मंडल के बीच राजनांदगांव कलमना की तीसरी रेल लाइन का कार्य किया जा रहा है, जिसमें ऑटो सिगनलिंग सहित अनेक कार्यों, नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा. यह नॉन इंटरलोकिंग का 29 जून, 2022 को सुबह 10.00 बजे से 1 जुलाई तक किया जायेगा. इसके कुछ गाड़ियों को रद्द और कुछ को विलंब से रवाना की जाएगी.
रद्द होने वाली गाड़ियां
- दिनांक 29 एवं 30 जून, 2022 को दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल रद्द रहेगी.
- दिनांक 29 एवं 30 जून, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल रद्द रहेगी.
- दिनांक 29 एवं 30 जून, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द रहेगी.
- दिनांक 29 एवं 30 जून, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी.
- दिनांक 29 एवं 30 जून, 2022 को कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- दिनांक 29 एवं 30 जून, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- दिनांक 29 एवं 30 जून, 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- दिनांक 30 जून एवं 01 जुलाई, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- दिनांक 29 जून, 2022 को रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.(Passengers please pay attention)
- दिनांक 30 जून, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
read also-हंगामा हैं क्यों बरपा होटल सायाजी में? छत्तीसगढ़ में विदेशी लड़कियों के बेली डांस पर हुआ जमकर विवाद
- दिनांक 29 जून, 2022 को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- दिनांक 30 जून, 2022 को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- दिनांक 28 एवं 29 जून, 2022 को निज़ामुद्दीन से छूटने वाली 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- दिनांक 29 एवं 30 जून, 2022 को रायगढ़ से छूटने वाली 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- दिनांक 28 जून, 2022 को बीकानेर से छूटने वाली 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- दिनांक 30 जून, 2022 को बीकानेर से छूटने वाली 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- दिनांक 28, 29 एवं 30 जून, 2022 को टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- दिनांक 30 जून एवं 01, 02 जुलाई, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
read also-छत्तीसगढ़ में सस्ता हुआ पेट्रोल,जानें क्या हैं आज के डीजल का रेट
बीच में समाप्त होने वाली गाड़ियां
- दिनांक 29 एवं 30 जून, 2022 को मुंबई से छूटने वाली 12105 मुंबई-गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस नागपुर में ही समाप्त होगी.
- दिनांक 29 एवं 30 जून, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 12106 गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस नागपुर से ही मुंबई के लिए रवाना होगी.
- दिनांक 29 एवं 30 जून, 2022 को कुर्ला से छूटने वाली 11039 कुर्ला-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस नागपुर में ही समाप्त होगी.
- दिनांक 30 जून एवं 01 जुलाई, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 11040 गोंदिया-कुर्ला महाराष्ट्र एक्सप्रेस नागपुर से ही कुर्ला के लिए रवाना होगी.(Passengers please pay attention)