RAIPUR रेल यात्रियों के लिए एक बार फिर बुरी खबर है। SECR ने 18 ट्रेनों को एक बार फिर से रद्द कर दिया है। राजनांदगाँव-कलमना रेल खंड के बीच ऑटो सिगनलिंग और नॉन इंटरलोकिंग के कारण 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। 3 जुलाई से 6 जुलाई तक ये ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। रद्द होने वाली ट्रेनों में लोकल पैसेंजर से लेकर स्पेशल और लंबी दूरी की ट्रेन शामिल हैं Passengers please that Railways
इसके अलावा, बरौना-गोंदिया एक्सप्रेस को गोंदिया की बजाय दुर्ग में ही समाप्त कर दिया गया है। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, नागपुर रेलवे मंडल के राजनांदगांव रसमड़ा सेक्शन के बीच 3 जुलाई से 6 जुलाई के बीच नॉन इंटरलॉकिंग का काम होना है। इसके चलते 3 जुलाई से 7 जुलाई के बीच चलने वाले डेढ़ दर्जन ट्रेनों रद्द रहेंगी Passengers please that Railways