छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से धान खरीदी की शुरूआत हो जाएगी। आज कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने इसकी जानकारी दी। मंत्री ने बताया कि प्रदेश में धान खरीदी को लेकर पूरा प्लान तैयार हो चुका है। अधिकारियों को पहले ही धान खरीदी को लेकर निर्देश दिए जा चुके हैं.(Paddy procurement will start)
यह भी पढ़ें-रायपुर में सरेआम कार में kiss,कर थे कपल सोशल मीडिया में वीडियो वायरल
बीजेपी पर बोला हमला
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बीजेपी के उस पत्र को हास्यास्पद बताया है जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने छत्तीसगढ़ सरकार से 1 नवंबर से धान खरीदी शुरू करने को लेकर पत्र लिखा था। इस पर मंत्री ने कहा कि श्रेय लेने के लिए बीजेपी चिट्ठी लिख रही है। बीजेपी ने 1 नवंबर से कभी भी धान ख़रीदी नहीं की। उन्होंने आगे कहा कि भूपेश सरकार किसानों की सरकार है.(Paddy procurement will start)
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर-सीएम ने की बड़ी कार्यवाही तत्काल प्रभाव से हटाए गए इस जिले के कलेक्टर,जानिए क्यों लिया एक्शन