आज से प्रदेश के सभी स्कूलो को बंद करने का आदेश, सभी जिलों में धारा 144 लागू,पढ़िए यह ख़बर

तमिलनाडु में कल्लाकुरिचि के निकट एक छात्रा की मौत के बाद हिंसा भड़क गई है। आक्रोशित लोगों ने दोषियों की गिरफ्तारी के मांग को लेकर रविवार को कई वाहनों में आग लगा दी और पथराव किया। लोगों ने लड़की की स्कूल में तोड़फोड़ भी की। वहीं हिंसा को शांत कराने के लिए पुलिस ने यहां दो बार हवाई फायरिंग भी किया। हालंकि कुछ देर बाद पुलिस बल पहुंची जिसके बाद माहौल शांत भी हो गया। वहीं पुलिस ने कर्फ्यू भी लगा दी और धारा 144 भी लागू कर दिया। छात्रा की मौत मामले में पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार कर चुका है।
जानकारी के अनुसार, प्रदर्शनकारी चिन्नासलेम में स्थित एक ‘इंटरनेशनल’ स्कूल में पुलिस के अवरोधकों को तोड़ते हुए घुस गए और उन्होंने परिसर में खड़ी बसों में आग लगा दी। वहीं तमिलनाडु प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष के.आर नंदकुमार ने आज सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया है। राज्य के कल सभी निजी नर्सरी, मैट्रिक और सीबीएसई स्कूल बंद रहेंगे।
बता दें कि चिन्नासलेम के एक निजी स्कूल की 17 की छात्रा 13 जुलाई को मृत पाई थी। बताया जा रहा है कि छात्रावास की तीसरी मंजिल रहती थी। बताया जा रहा है कि छात्रा ऊपर के तल से नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। पीएम रिपोर्ट के बाद खुलासा हुआ कि छात्रा के शरीर पर चोट के निशान है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरु कर दी। वहीं छात्रा की मौत के मामले में न्याय की मांग के लिए उसके परिजन, रिश्तेदार और उसके गांव के लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे है। वहीं रविवार को कई वाहनों में आग लगा दी और पथराव किया।