बड़ी खबर – नाबालिग बालिका को घर का काम कराने के बहाने महिला लेकर आई रायपुर, फिर करवाया देह व्यापार का कार्य, मौका देख 15 हजार में किशोरी को बेचा
रायपुर। उत्तरप्रदेश के वाराणसी से 17 वर्षीय बालिका को घरेलू काम कराने के नाम पर एक महिला ने रायपुर लाकर उसे 15 हजार में बेच दिया। इसके बाद उससे देह व्यापार कराना शुरू कर दिया। दिनभर घर में बंधक बनाकर रखा जाता था। इसके बाद रात में ग्राहकों के पास भेजा जाता था। इसी तरह बुधवार की रात भी एक ग्राहक के पास नाबालिग को भेजा गया था।
ग्राहक को चकमा देकर नाबालिग वहां से भाग निकली। और सीधे टिकरापारा थाने पहुंची। रात में पुलिस ने उसे सखी सेंटर में रखा। इसके बाद विस्तृत बयान लेने के बाद राजेंद्र नगर में महिला दलाल के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक पीड़िता बनारस की रहने वाली है और गरीब परिवार से है। नाबालिग के साथ करीब 6 माह से हैवानियत की जा रही थी। उसे अलग-अलग ग्राहकों के पास भेजा जाता था।
इतना ही नहीं महिला अपने घर में भी ग्राहकों को बुलाती थी। सोमवार देर रात कमल विहार क्षेत्र में नाबालिग को भेजा गया था इसी दौरान नाबालिक किसी तरह वहां से भाग कर सीधे टिकरापारा थाने पहुंची और पूरे मामले का खुलासा किया।
पुलिस ने विस्तृत पूछताछ के बाद महिला दलाल स्वामिनी के खिलाफ मानव तस्करी व अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है फिलहाल पूरे मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है