
पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद महिलाओं के प्रति अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। लगातार आपराधिक घटनाएं घट रही हैं। पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है। इसके बावजूद क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब नया मामला ग्रेटर नोएडा का है। 14 साल की नाबालिग लड़की से रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि लड़की का पड़ोसी उसे पहले घर बुलाता था। फिर बेहोशी की दवा पिलाकर उससे रेप करता था। आरोपी ने उससे कई महीनों तक रेप किया। मामला गौतमबुद्ध नगर के जेवर इलाके का है.(Neighbor used to rape mino)
यह भी पढ़ें-राजधानी के सरकारी स्कूल के शौचालय में नाबालिग छात्रा से रेप, महिला सफाईकर्मी के पति ने किया दुराचार
पीड़िता ने 4 महीने बात परिजनों को आपबीती सुनाई तो वे भी हैरान रह गए। फौरन जेवर थाने में मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने लड़की का मेडिकल कराया, जिसमें रेप की पुष्टि हुई। आरोपी के खिलाफ रेप और POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज करके पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.(Neighbor used to rape mino)
यह भी पढ़ें-मजबूरी का फायदा उठा 20 से 22 साल लड़कियों से कराती थी जिस्मफरोशी, सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
पीड़िता और उसके परिवार की काउंसलिंग कराई जा रही है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पड़ोस में रहने वाला अमित रोज उसे अपने घर बुलाता था। फिर नशीला पदार्थ पिलाकर रेप की वारदात को अंजाम देता था। वह इस बारे में किसी को ना बताने की धमकी भी देता था। बोलता था कि अगर किसी को भी इस बारे में बताया तो वह उसे मार डालेगा। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ जारी है.(Neighbor used to rape mino)