भोपाल। राजधानी भोपाल में जुड़वा बच्चों के अपहरण मामले से पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पिछले तीन दिन से जुड़वा बच्चों के अपहरण का मामला पुलिस के लिए ‘टेढ़ी खीर’ बनी हुई थी। बच्चों को खोजने के लिए पुलिस की अगल-अलग कई टीमें बच्चे की तलाश में जुटी हई थी। बड़े अधिकारी मामले को देख रहे थे। मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस भी चौंक गई कि 9 महीने गर्भ में रखने के बाद उसे जन्म देने वाली मां ही कैसे 15 दिन के अपने मासूम बच्चों की हत्या कर सकती है.(Mother became a murderer)
जी हां… यह सत्य है। बच्चों की हत्या मां ने ही की थी। पुलिस ने हत्यारिन मां को गिरफ्तार किया तो पूछताछ में उसने बड़े खुलासे किए। महिला ने बताया कि बच्चों को लेकर पति समेत सास-ससुर ताना मारते थे। कहते थे कि कहते थे हमारी रोजी-रोटी के लाले पड़े हैं। बच्चों को कैसे पालेंगे। गरीबी और ससुराल पक्ष के तानों से तंग अपने बच्चों की हत्या कर दी.
read more- Government job-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पद पर निकली बंपर भर्ती,इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन
घटना से 1 दिन पहले भी महिला के साथ ससुराल पक्ष ने झगड़ा किया था। इसे लेकर महिला मानसिक तनाव में थी। परिवार का खर्च भी महिला का जेठ उठा रहा था। गरीबी और ससुराल पक्ष के तानों से तंग आकर महिला ने अपने हाथों से दोनों बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर झाड़ियों में जाकर शव को फेंक दिया था.
बता दें कि तीन दिन से गायब जुड़वा भाइयों का शव मंगलवार सुबह हबीबगंज थाना क्षेत्र में सड़ी गली हालात में मिला था। पिछले 3 दिन से भोपाल पुलिस बच्चों की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने मां पर ही हत्या की आशंका जताते हुए उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की। पुलिस से पूछताछ में मामले का खुलासा महिला ने कर दिया.
महिला ने पुलिस को ये बताया
महिला ने बताया कि एक्सीडेंट की वजह से 6 महीने से पति बेरोजगार है। परिवार का खर्च हमारे जेठ उता रहा है। दो जुड़वा बच्चों के होने के बाद पति समेत सास-ससुर ताना मारते थे। कहते थे कि कहते थे हमारी रोजी-रोटी के लाले पड़े हैं। बच्चों को कैसे पालेंगे। घटना से 1 दिन पहले भी बच्चों को लेकर झगड़ा किया था। गरीबी और ससुराल पक्ष के तानों से तंग मैंने अपने बच्चों को मार डाला। पुलिस ने जुर्म कबूल करने पर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
read more- छत्तीसगढ़ में बड़ा फेरबदल: अफसरों का ट्रांसफर आदेश जारी, यहां देखिए विभाग का तबादला आदेश
जानिए क्या है पूरा मामला
27 वर्षीय सपना धाकड़ बैरसिया की रहने वाली है। 2017 में उसकी शादी कोलार गेस्ट हाउस के पास रहने वाले बृजमोहन धाकड़ से हुई थी। इन दोनों का 15 दिन पहले दो जुड़वा बच्चे हुए थे। दोनों लापता हो गए थे। पुलिस एफआईआर दर्ज कर बच्चों की तलाश में जुटी थी। पुलिस हत्या, तांत्रिक और बच्चा बेचने के एंगल से मामले की जांच कर रही थी। पुलिस की अलग-अलग टीमें बच्चों की तलाश में जुटी थी। बच्चे की मां ने पहले बताया था कि उसे नहीं पता कि वो बच्चों को कहां छोड़कर आई है। बार-बार महिला बयान बदल रही थी। इससे शक गहरा होने के बाद पुलिस ने हिरासत में लेकर पुछताछ की। इसके बाद पूरे मामले से पर्दाफाश हो गया.(Mother became a murderer)