वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा युवती की जान बचाने के कार्य में अमूल्य सहयोग करने वाले दो मछुआरों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि देकर किया गया सम्मानित
दिनांक 08.09.2022 को शाम 04:30 बजे लगभग चौकी करहीबाजार पुलिस को सूचना मिली कि जिला बिलासपुर की रहने वाली एक युवती किसी कारणवश, आत्महत्या करने के उद्देश्य से आमगांव नदी पुल से नीचे शिवनाथ नदी में कूद गई है। उक्त सूचना पर चौकी करहीबाजार पुलिस बल ग्राम आमगांव नदी पुल पहुंचकर, त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्रामीणों की मदद से युवती की जान बचाने के प्रयास में जुट गई.
तत्पश्चात पुलिस टीम के प्रयासों, सूझ-बूझ एवं मछुआरा पुनाराम निषाद ग्राम आमगांव, बसंत निषाद करहीबाजार की मदद से युवती को नदी से सकुशल बाहर निकाला गया। थोड़ा सा भी विलंब होता, तो नदी के बहाव में युवती के बह जाने का अंदेशा था एवं उसे बचाना बहुत मुश्किल हो जाता.
read also-आमिर खान के घर से बरामद हुए 17 कारोड़ पाँच ट्रक भरे थे नोट ,जाने पूरा मामला
तत्पश्चात युवती को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। आज दिनांक 09.09.2022 को पुलिस कार्यालय बलौदाबाजार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार झा द्वारा नदी में डूब रही युवती की जान बचाने के इस प्रशंसनीय एवं उल्लेखनीय कार्य के लिए दोनों मछुआरों पुनाराम निषाद एवं बसंत निषाद को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया गया.