
पत्थलगांव – पत्थलगांव का तहसील कार्यालय जहा प्रतिमाह लाखो रुपये का राजस्व देने वाली आम जनता को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है यहां प्रतिदिन 4 से 5 रजिस्ट्री होती है जिससे भी अच्छा खासा राजस्व जमा हो जाता है,लेकिन उसके बावजूद यहां आने वाली आम जनता व हितग्राहियो के लिए न तो बैठने की सही व्यवस्था है,न पीने का पानी का साधन और न ही सर पे पंखा है.
यह नजारा आज से नहीं सालो से यूँ ही चला आ रहा है।जिससे यहां आने वाले महिलाये,बुजुर्ग व बच्चे खड़े रहकर गर्मी मे बिना पानी के काम करवाने को मजबूर है।(gruesome tehsil)
एक तरफ सूबे के मुखिया के आने की धमक से आनन फानन मे सभी विभागों का जीर्णोद्धार जोर शोर से किया जा रहा है जिसमे तहसील कार्यलय के सभी ऑफिस चेम्बरों को भी रंग रोगन के साथ जमीन मे टाइल्स बिछाई जा रही है लेकिन ये सब सुविधाएं सिर्फ अधिकारी कर्मचारियों के लिए ही क्यू की जाती है आम जनता जिसके राजस्व के पैसो से चेम्बरो की सजावट की जा रही है उनके लिए कोई नहीं सोचता की इतनी भयानक गर्मी मे उनका क्या होता होगा।(gruesome tehsil)