बिलासपुर। जिले में एक बेहद दुःखद घटना सामने आई है। एक नाती ने अपनी ही नानी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इतना ही ही नहीं नाती ने लगातार कई बार नानी का दैहिक शोषण किया। कोरोनाकाल में पति की मौत के बाद 27 वर्षीय महिला अपनी दो बेटियों का किसी तरह-लालन पालन कर रही थी। इस दौरान दूर के रिश्तेदार नाती, नानी के घर आने-जाने लगा। संवेदना दिखाते हुए मेल-जोल बढ़ाया। इस दौरान 23 वर्षीय आरोपी ने महिला को डरा-धमका कर बलात्कार किया.(Grandson raped her grandmother)
read more- BIG BREKING: फर्जी तरीके से जमीन की बिक्री ,जाने पूरा मामला
ठीक से बोल न पाने की वजह व रिश्ते का लिहाज करते हुए उसने किसी को कुछ नहीं बताया। पीड़िता की खामोशी से आरोपी का हिम्मत हिम्मत बढती गई। वह लगातार उसका दैहिक शोषण करने लगा। आरोपी की हरकत से परेशान हो चुकी महिला विरोध करती तो आरोपी उससे मारपीट करता था। अपने साथ हो रही वारदात को देखते हुए महिला को लगा कि आज जो उसके साथ हो रहा है, वह कल उसकी 5 व 3 वर्षीय बेटियों से भी हो सकता है। लिहाजा हिम्मत कर उसने सारी बात अपने रिश्तेदारों को बता दी और फिर उनकी सहमति से थाने पहुंच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराने के दौरान बताया कि वह ठीक बात नहीं कर पाती। हकलाने की वजह से अच्छा रिश्ता नहीं मिल रहा था। परिजनों ने 52 वर्षीय अधेड़ से उसकी शादी करा दी। उस समय वह महज 21 साल की थी। शादी के बाद दो बेटियां हुई। वर्ष 2021 में कोरोना की वजह उसके पति की मौत हो गई। पति की मौत के बाद किसी तरह अपनी दोनों बेटियों का पालन पोषण कर रही थी.(Grandson raped her grandmother)
read more- बर्थडे सेलिब्रेट न करने पर छात्रा ने लगाई फांसी, पढ़िए पूरी खबर…