हीरे से जुड़ी प्रदेश की सबसे बड़ी कार्यवाही आज गरियाबंद में हुई है 745 नग हीरा दो तस्करों से स्पेशल टीम और शोभा पुलिस ने बरामद किया है बताया जा रहा है कि दोनों तस्कर पिता पुत्र हैं और उड़ीसा के नौरंगपुर के रहने वाले हैं.(Gariaband Diamonds)
जो स्कूटी से घूमते समय पुलिस के गिरफ्त में आ गए, बरामद हीरे की कीमत 50 लाख से अधिक बताई जा रही है। इस संबंध में जिले के पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर डीएसपी निशा सिन्हा ने एक पत्रकार वार्ता ली पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर ने ने उक्त कार्यवाही करने वाली टीम को ₹25000 रुपए इनाम दिलवाने की बात कही है.
आपको बता दें कि गरियाबंद जिले के मैनपुर इलाके में हीरे की खुली खदानें हैं जहां से अवैध खनन कि आए दिन खबरें आती है पुलिस भी लगातार गश्त उस इलाके में करती है मगर बावजूद इसके इतनी बड़ी मात्रा में हीरा बरामद होना अपने आप में बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है.(Gariaband Diamonds)
read also-भाजपा नेत्री के बयान आहत मुस्लिम समाज के लोगो ने दिया थाना प्रभारी प्रतापपुर को एफआईआर करने आवेदन