अबूझमाड़ के पूर्व बस्तर डीवीजन कमेटी ने बोदली घोटिया चौक में बैनर पोस्टर फेंक कर दिखाया अपनी मैजूदगी

बारसूर। नक्सलियों के पूर्व बस्तर एरिया कमेटी द्वारा राष्ट्रीय राज मार्ग पल्ली नारायणपुर और बारसूर के बीच सड़क के घोटिया चौक में बस्तर के बीजापुर सुकमा में ड्रोन हमले में मुख्यमंत्री दौरे के बहिष्कार को लेकर भारी मात्रा में पर्चे फेंके.(Former Bastar)

फेंके गए पर्चे में सरकार के एजेंट भूपेश बघेल का23 मई को दंतेवाड़ा जिले के बारसूर में आकर भेंट मुलाकात और बस्तर में चल रहे फर्जी मुठभेड़ के संबंध में प्रचार करने का बहिष्कार करने की अपील की हैं.
मिली जानकरी के मुताबिक , 23 मई को मुख्यमंत्री का चौपाल दंतेवाड़ा जिले के गीदम ब्लाक के बारसूर नगर एवं और गीदम ब्लाक के बड़े कारली मे तय था. लेकिन इसमें संसोधन करते हुए दंतेवाडा़ के आगमन को एकाएक कैंसिल कर गीदम की जगह बारसूर ब्लाक के व बड़े कारली में तय हुआ है.(Former Bastar)
read also-Chhattisgarh Board Result 2022-जल्द हेलीकॉप्टर की सैर करेंगे छत्तीसगढ़ बोर्ड टॉपर्स