
छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बुरी न्यूज है. छत्तीसगढ़ी फिल्मों के मशहूर कोरियोग्राफर और एक्टर निशांत उपाध्याय नहीं रहे. बुधवार-गुरुवार की मध्य रात उन्होंने अंतिम सांस ली. रात करीब ढाई बजे उनका देहांत हो गया. बीमारी के चलते उन्हें रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. निधन की खबर से छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.(famous choreographer and actor)
निशांत के चाहने वालों का अस्पताल पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया.‘झन भूलो मां-बाप ला’ से करियर की शुरुआत: बता दें कि मशहूर छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘झन भूलो मां-बाप ला’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले निशांत ने करीब 2500 गानों के लिए कोरियोग्राफी की. वे फिल्मों में एक्टिंग भी करते थे.
छॉलीबुड की हालिया चर्चित फिल्म ‘भूलन द मेज’ के गानों के लिए कोरियोग्राफी के साथ ही उन्होंने इस फिल्म में एक्टिंग भी की थी.फिल्म में वे कलेक्टोरेट में चपरासी की भूमिका पर्दे पर अदा करते नजर आए. उनके इस किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया. निशांत की रिलीज हुई ये अंतिम फिल्म है. इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसी महीने इस फिल्म को सिनेमाघर में जाकर देखा था.
मुख्यमंत्री ने फिल्म की स्क्रिप्ट, कलाकारों की खूब तारीफ की थी.छॉलीबुड में शोक की लहर: 7 जुलाई 1980 में जन्में निशांत उपाध्याय के निधन की सूचना के बाद छॉलीबुड में दुख की लहर है. छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता पद्मश्री अनुज शर्मा ने निशांत के निधन पर दु:ख व्यक्त किया है. सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट किया है.(famous choreographer and actor)
read also-28 जुलाई तक बंद रहेंगे सभी सरकारी स्कूल,शिक्षा विभाग ने जारी किया शेड्यूल,यहाँ देखें