भिलाई (छ.ग.) में प्रदेश का दूसरा रोज़गार सृजन केन्द्र का उद्घाटन छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संजय चौबे, लघु उद्योग भारती प्रान्त महामंत्री डॉ. सीपी दूबे, स्वदेशी जागरण मंच की अखिल भारतीय सह महिला प्रमुख श्रीमती शीला शर्मा , स्वदेशी जागरण मंच छत्तीसगढ़ प्रान्त के प्रांत संयोजक मोहन पवार , स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांत समन्वयक जगदीश पटेल , सह समन्वयक श्रीमती सुमन मुथा रुंगटा कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी T & P डीन प्रो. एडवीन, RUBI डीन डॉ. मनोज वर्गीस, ECS डीन डॉ. सत्यधर्म भारती , प्रो. अनुराग पांडेय, साथ विभिन्न संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी राष्ट्रीय सेवा भारती प्रान्त अध्यक्ष नागेश्वर राव , लघु उद्योग भारती प्रांत सचिव दीपक उपाध्याय उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री दुर्गप्रसाद , श्री श्रेयांस नाहटा ,श्रीमती सरोजिनी पाणिग्रही, टीना सतपुटे, श्रीमती पूनम साहू और अन्य गणमान्य प्रबुद्ध नागरिक व स्व सहायता समूह की महिलायें उपस्थित थे.(Employment Generation Center)
Read More : वीडियो बनाएगा बहुत शौक हैं न वीडियो बनाने का… कहकर दो नर्सों ने की युवकों की जमकर पिटाई
रोज़गार सृजन केन्द्र का उदघाटन माँ भारती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ
उद्घाटन के अवसर पर रुंगटा समूह के संचालक संतोष रुंगटा जी ने उपस्थित सभी को शुभकामनाएँ दी…अभियान के प्रांत समन्वयक जगदीश पटेल ने बताया की देशभर के 23 संगठन साथ मिलकर यह अभियान चलाया जा रहा है । हमें अन्य आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक क्षेत्र में काम करने वाली संस्थाओं को इस अभियान में सम्मिलित करना है। स्वावलंबी छ्त्तीसगढ़-स्वावलंबी भारत बनाने प्रदेश का यह दूसरा रोज़गार सृजन केन्द्र का प्रारंभ होने पर दुर्ग ज़िले के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी । प्रान्त सह समन्वयक श्रीमती सुमन मुथा ने बताया कि सभी छात्रों को सभी प्रकार का मार्गदर्शन व सहयोग इस रोज़गार सृजन केन्द्र के माध्यम से मिलता रहेगा…अंत में आभार और धन्यवाद स्वावलंबी भारत अभियान की ओर से डॉ सीपी दूबे ने किया गया।(Employment Generation Center)
Read More : समय पर उधार नहीं लौटाने पर युवक को बाइक से बांधा, सड़क पर 2 किमी तक घसीटा, अब वीडियो वायरल