
लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पुहपुट्रा के आश्रित ग्राम चिलबिल पंडोपारा में ब्लैक बोर्ड के अभाव में शिक्षिका के द्वारा जमीन पर लिख कर विशेष आरक्षित पंडो जनजाति के बच्चों को पढ़ाया जाने तथा पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का तस्वीर लगाए जाने शौचालय तथा पेयजल जैसी मूलभूत समस्याओं को लेकर खबर प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित किया गया था. (Chief Minister Bhupesh Baghel)
Read More : CG Viral Video : गले मे मांदर बांधकर झूम उठे विधायक, ख़ुशी को रोक नहीं पाए और स्टेडियम में ही शुरू हो गए…
मामले में स्कूल शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए तत्काल स्कूल में ब्लैक बोर्ड लगाया गया तथा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का तस्वीर निकालकर वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू का तस्वीर लगाया गया है। 2 नवंबर दिन बुधवार को जांच करने पहुंचे एबीईओ रविकांत यादव ने मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुए.
Read More : Birthday party का खाना खाकर 90 से ज्यादा लोगों की बिगड़ी हालत, अस्पताल में इलाज जारी
बताया कि प्रारंभिक जांच में प्रधान पाठक रामचरण भगत के द्वारा अपने दायित्व का निर्वहन नहीं किया गया संयुक्त संचालक के निर्देशानुसार संकुल समन्वयक साकेत गिरी द्वारा नियमित रूप से स्कूल का निरीक्षण नहीं किया गया। विद्यालय में जो अनियमितता और जो कमियां थी विकास खंड कार्यालय को इसकी सूचना संकुल समन्वयक व प्रधान पाठक के द्वारा नहीं दी गई। कमियों को दबाने का प्रयास किया गया। जांच रिपोर्ट संयुक्त संचालक सरगुजा कलेक्टर जिला शिक्षा अधिकारी को भेजी जा रही है। तो वही मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे ने की कार्यवाही। लखनपुर खंड शिक्षा अधिकारी और बीआरसी को शो कॉज नोटिस जारी किया है। (Chief Minister Bhupesh Baghel)