अनूपपुर के डाक्टरों ने बचाई एक 40 वर्षीय महिला की जान,महिला के पेट से 4 किलो 415 ग्राम वजन का ट्यूमर निकाला गया
doctors saved the life जिला अस्पताल अनूपपुर में शनिवार को एक महिला का जटिल ऑपरेशन किया गया। सर्जन डाॅक्टरों ने ओवरी का ऑपरेशन कर 40 वर्षीय महिला के पेट से 4 किलो 415 ग्राम वजन का ट्यूमर निकाला |
read also –राजधानी के सरकारी स्कूल के शौचालय में नाबालिग छात्रा से रेप, महिला सफाईकर्मी के पति ने किया दुराचार
doctors saved the life नगर से 15 किमी दूर स्थित जैतहरी के फाटकटोला निवासी राजकुमार कोल की 40 वर्षीय पत्नी श्रीमती चंदा कोल पेट में दर्द से विगत परेशान थी। जिला चिकित्सालय में परीक्षण कराने पर पेट में ट्यूमर होने की जानकारी मिली। पीड़ित महिला का शनिवार की दोपहर जिला चिकित्सालय अनूपपुर के सर्जन डॉ. कौशिक साकेत के द्वारा एनेस्थीसिया प्रभारी डॉ.उषा किरण कौशिक वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर लिलि टेरेसा, ओटी स्टाफ के साथ सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया।
मरीज के परिजनो ने डाक्टरों का किया आभार व्यक्त
doctors saved the life मरीज चंदा कोल के पेट से 4 किलो 415 ग्राम वजन का ओवेरियन टयूमर निकाला गया। मरीज के सफल ऑपरेशन होने पर परिजनों द्वारा डॉ. कौशिक साकेत एवं उनकी पूरी टीम को सफलतापूर्वक ऑपरेशन करने पर आभार व्यक्त किया है। चंदा कोल जैतहरी जनपद शिक्षा में पदस्थ रामलाल शांडिल्य की बहन हैं।