छत्तीसगढ़ में कोरोना ने मारी Re-Entry, बढ़ते ग्राफ से मुश्किल में राजधानी,आज मिले इतने नए मरीज जानें क्या हैं आंकड़े…
राजधानी में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा हैं तो वही प्रदेश में कोरोना के मामलें थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। प्रतिदिन कोरोना संक्रमित की संख्या में इजाफा हो रहा हैं। जो वाकई चिंता का विषय हैं अगर समय रहते कोविड के प्रति फिर से जन जागरुकता नहीं लाई गई। तो मामला हाथ से फिसल सकता हैं.(corona is increasing continuously in the state)
Read more –छत्तीसगढ़ में अब इस दिन स्कूली बच्चे बिना बस्ते के जाएंगे स्कूल, बच्चे को खेल -खेल में कराएंगे पढाई
ताजा रिपोर्ट्स की माने तो बीते 24 घंटों में कोरोना के 220 नए मरीज सामने आए हैं। जिनमें से अकेले 61 मरीज दुर्ग जिले के हैं। राज्य में पॉजिटिविटी रेट बढ़ कर 2.27% हो चुका है। वहीं कोमॉर्बिडिटी से एक की मौत भी हो गई हैं.(corona is increasing continuously in the state)
बताया जा रहा है कि भिलाई जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुर्सीपार के 11 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही एनसीसी के 3 कैडेट्स की भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। इसके अलावा एक ही घर के 4 सदस्य भी कोरोना की चपेट में आ गए फिलहाल उनका इलाज किया जा रहा है। इससे प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,55,244 हो गई है.