रायपुर ब्रेकिंग :नव संकल्प शिविर का समापन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान(Congress party through-)
2 दिनों तक शिविर के माध्यम से चिंतन मनन किया गया है।
पदयात्रा के माध्यम से लोगों को कांग्रेस पार्टी के सिद्धांत से परिचय कराया जाएगा।
विधानसभा जिला स्तर प्रदेश स्तर पर पदयात्रा किया जाएगा
बहुत अच्छा रहा है वातावरण में सभी साथियों ने से चर्चा हुई.
उदयपुर में जो चर्चा की गई थी उसको इंप्लीमेंट किया जाएगा
युवाओं को 50% से ज्यादा मौका दिया जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी घृणा की राजनीति करती है।
इसी के विरोध में हम लोग भारत जोड़ो अभियान निकाल रहे हैं
यात्रा से लोगों को जोड़ने पर कहा कि लोगों के बीच हमारी विचारधारा सिद्धांत को लेकर जाएंगे जनता के बीच।
सामाजिक समरसता को बनाए रखने के लिए पर कहां हमारी जो संस्कृति है जो हमारे जन जीवन में रचा बसा है हम उसको आगे लेकर जाएंगे.(Congress party through)
read also-सरिया की कीमतों में आई भारी गिरावट, अब एक क्विंटल के लिए देने होंगे बस इतने रुपए
सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर ईडी के नोटिस पर कहा कि उदयपुर में जो चिंतन शिविर आयोजित हुआ है उधर से भारतीय जनता पार्टी का घबराई हुई है।
लेकिन हम करेंगे नहीं और झुकेंगे नहीं।
हार्दिक पटेल की बीजेपी पर शामिल होने पर कहा कि जहां-जहां चुनाव होते हैं वहां के नेताओं को बीजेपी तोड़ने का प्रयास करती है डरा कर ,धमका कर लालच देकर इनकी पुरानी कार्यशैली रही है