Big Breaking: अब इस दुनिया में नहीं रहे एक और मशहूर कॅामेडियन, कॉमेडी के क्षेत्र में मची शोक की लहर

कॅामेडियन पराग कनसारा का बुधवार को निधन हो गया। उनके निधन की सूचना कॉमेडियन सुनील पाल ने एक वीडियो शेयर कर दी है। सुनील ने इंस्टाग्राम पर पराग का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो काफी भावुक नजर आ रहे हैं। वीडियो में सुनील कह रहे हैं कि दोस्तों नमस्कार, कॉमेडी के क्षेत्र से एक और दिल दहला देने वाली खबर आई है। हमारे लाफ्टर चैलेंज के साथी पराग कनसारा अब इस दुनिया में नहीं रहे.(Parag Kansara passes away)
READ MORE- BIG NEWS: नदी में अचानक आई बाढ़, मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबने से 8 लोगों की मौत
वह हर बात को उल्टा सोचो कहकर हमें हंसा दिया करते थे। पता नहीं कॉमेडी की दुनिया को किस की नजर लग गई है। अभी कुछ दिन पहले हमने राजू भाई को खोया। एक के बाद हम कॉमेडी पिलर को खो दे रहे हैं। सुनील पाल ने दीपेश भान को भी इस वीडियो में याद किया। इस वीडियो पर फैंस के लगातार रिएक्शन आ रहे हैं.
हर कोई पराग के निधन की खबर पर दुख जताने के साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बता दें कि पराग कनसारा गुजरात के वडोदरा के रहने वाले थे। वह टीवी पर पहली बार द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के पहले सीजन में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आए थे। बीते काफी समय से उन्होंने कॅामेडी शो से दूरी बना रखी थी.(Parag Kansara passes away)