Chief Ministe-बाल-बाल बचे मुख्यमंत्री,हेलीकॉप्टर लेंडिंग के दौरान टला बड़ा हादसा, देखिये वीडियो…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कालसी दौरे में हेलीकाप्टर लैंडिंग के दौरान धूल का गुबार उड़ने से अफरातफरी मच गई। इसका वीडियो वायरल होने पर शासन ने संज्ञान लिया है.(Chief Ministe)
सचिव नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर ने सभी जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर हेलीकाप्टर लैंडिंग के लिए पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इनमें हेलीकाप्टर लैंडिंग से पहले हेलीपैड पर पानी का छिड़काव करने के साथ ही यहां पुलिस द्वारा 35 मीटर के दायरे में सुरक्षा चक्र बनाना शामिल है.
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गत मंगलवार को पर्वतीय प्रगति मंडल की ओर से कालसी ब्लाक में साहिया के पास मिनी स्टेडियम पजिटीलानी में आयोजित खेलकूद एवं सांस्कृतिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हेलीकाप्टर से पहुंचे थे.
इस दौरान जब उनका हेलीकाप्टर उतर रहा था तो स्थानीय निवासी हेलीपैड के काफी निकट खड़े हुए थे। हेलीकाप्टर उतरते समय काफी धूल उड़ी, इससे उपस्थित लोगों में अफरातफरी मच गई.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने भी मंच से हेलीपैड पर पानी का छिड़काव आदि की व्यवस्था करने की बात कही। हेलीकाप्टर लैंडिंग का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया में काफी वायरल हो गया। इसका संज्ञान लेते हुए सचिव नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर ने सभी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षकों को हेलीपैड और हेलीकाप्टर लैंडिंग के संबंध में पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है.
read also-Murder of young man-रायपुर के संतोषी नगर में देर रात चाकूबाजी की घटना, जवान युवक की हुयी मौत
इसमें लोक निर्माण विभाग द्वारा हेलीपैड की सही दिशा को रेखांकित करना, विद्युत विभाग द्वारा बिजली के तारों की जानकारी, स्थानीय प्रशासन द्वारा हेलीकाप्टर उतरने से पहले हेलीपैड पर पानी का छिड़काव व एच का निशान और सुरक्षा घेरा बनाना शामिल है.
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि उत्तराखंड में कई बार हेलीकाप्टरों की आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ती है और इस दौरान हेलीपैड पर तीर्थयात्री या स्थानीय व्यक्तियों की भारी भीड़ जमा होती है। ऐसे में हादसे होने की संभावना बनी रहती है.
Watch video-
इसके मद्देनजर उत्तराखंड में संचालित सभी हेलीपैड पर अतिरिक्त यात्रियों को जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हेलीपैड पर वही यात्री जा सकेगा जिसे हेली सेवा के माध्यम से अपने गंतव्य तक पहुंचना हो। उन्होंने बताया कि केदारनाथ में संचालित हेली सेवा को लेकर पहले ही इस तरह के निर्देश जारी किए जा चुके हैं.(Chief Ministe)