
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में बोरवेल के लिए खोदे गए गड्ढे में फंसे राहुल का बीते 72 घंटे से रेस्क्यू जारी है। राहुल तक पहुंचने के लिए टनल बनाने का काम जारी है। बीच-बीच में चट्टान बाधा बन रही है। इसी बीच अब राहुल के स्वास्थ्य को लेकर एक बड़ी अपडेट आई है। राहुल का हेल्थ लगातार डाउन हो रहा है। बीते 10 घंटे से उन्होंने कुछ नहीं खाया। सुबह 5 बजे उनके पास केला भेजा गया था, जिसे राहुल ने खाया भी है। लेकिन उसके बाद से अब तक कुछ नहीं खाया है। वहीं उनकी एक्टिविटी भी कम हुई। बहरहाल लगातार राहुल पर लगातार निगरानी रखी जा रही है.(Chhattisgarh Rahul)
बता दें कि पिहरीद गांव के बोरवेल में गिरे 10 साल का राहुल को करीब 72 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं। राहुल 60 फीट से भी नीचे गड्ढे में फंसा हुआ है। रविवार शाम तक रोबोटिक्स तरीका फेल हो जाने के बाद रात में टनल के सहारे बाहर निकालने का प्लान बनाया गया है। टनल की राह में एक बड़ी चट्टान आ गई है। ज्यादा बड़ी मशीन का उपयोग यहां करने से आसपास कम्पन की संभावना बढ़ जाएगी। इसलिए सूझबूझ और एक्सपर्ट के बीच चर्चा करके ही फैसला लिया जा रहा है.
रात के वक्त राहुल सो गया था। मूवमेंट नहीं होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन बंद करना पड़ा। इस बीच सुबह करीब 5 बजे जब मूवमेंट हुआ तो उसे पीने के लिए फ्रूटी और खाने के लिए केले दिए गए.(Chhattisgarh Rahul)
read also-बैंककर्मी से दुष्कर्म करने वाला स्कूल फ्रेंड गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर बनाया हवस का शिकार






