
बिलासपुर। आज के डिजीटल जमाने में लोग बिना कुछ सोचे समझे दोस्ती के जंजाल फंस जाते हैं। लेकिन उन्हें दोस्ती करना भारी पड़ जाता है। कई बार तो जिंदगी से भी हाथ धोना पड़ सकता हैं। ऐसा ही मामला बिलासपुर जिले की छात्रा के साथ हुआ है.(Chhattisgarh-Online friendship)ch
नीट की तैयारी कर रही छात्रा की किडनैप कर हत्या कर दिया गया है। छात्रा तीन दिन से लापता थी, उसके बाद छात्रा की लाश बुधवार को कोटा डैम के पास जंगल में मिली। छात्रा बिलासपुर की रहने वाली है.
–
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक माह पहले ही उसने नीट की पढ़ाई के लिए दाखिला लिया था। वहीं बताया जा रहा है कि छात्रा की दोस्ती आॅनलाइन गेम के माध्यम से गुजरात के एक युवक से हुई थी। युवक तीन दिन पहले उससे मिलने पहुंचा और घुमाने के बहाने ले गया। युवक को गांधीनगर से हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। आलिया खान राजस्थान के कोटा में 12वीं की पढ़ाई के साथ ही नीट की तैयारी कर रही थी.
बताया जा रहा है कि पिता ने 25 अप्रैल को कोटा के न्यू राजीव गांधी नगर स्थित हॉस्टल में रहने की व्यवस्था की थी और एलन इंस्टीट्यूट में दाखिला दिलाया था। छात्रा 6 जून को हॉस्टल से कोचिंग जाने की बात कहकर निकली थी। छात्रा कोचिंग भी गई थी, लेकिन हॉस्टल नहीं लौटी। 6 जून को बेटी का मोबाइल बंद मिला तब हॉस्टल से पिता को फोन आया कि उनकी बेटी कोचिंग से हॉस्टल नहीं लौटी है। इससे परेशान होकर पिता अपने व अन्य रिश्तेदारों को लेकर कोटा पहुंचे। वहां उन्होंने जवाहर नगर थाने में सूचना दी.
इसके बाद पुलिस छात्रा की तलाश में जुट गई थी। लोकेशन रावतभाटा में जवाहर सागर डैम के पास मिला। डैम के पास ही जंगल भी है। लिहाजा, पुलिस के साथ परिजन देर शाम तक जंगल में उसकी तलाश कर रहे थे। तभी पुलिस ने बुधवार की देर रात जंगल से छात्रा की लाश को बरामद किया। पुलिस को गुजरात के युवक की जानकारी मिली है जिसके बाद बिलासपुर की पुलिस टीम युवक को पकड़ने के लिए गुजरात के लिये रवाना हो चुकी है।(Chhattisgarh-Online friendship)
READ MORE-छत्तीसगढ़-शासकीय आईटीआई में 10 जून को होगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन, इन पदों पर होगी भर्ती