क्राइमछत्तीसगढ़बड़ी खबर

हत्या के आरोप में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध लोक गायक गोफेलाल गेंदले गिरफ्तार

बिलासपुर मुख्य मार्ग एनएच 130 ए के किनारे नाले में घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। सुचना पर तत्काल घटना स्थल पहुंचने पर पता चला कि घायल व्यक्ति को 108 एम्बुलेंश आकर जिला अस्पताल मुंगेली ले गये है.

घटना के बारे में उच्चाधिकारियों को तत्काल अवगत कराकर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री चंन्द्र मोहन सिंह तथा उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती साधना सिंह से अग्रिम कार्यवाही हेतु उचित निर्देश प्राप्त कर जिला अस्पताल मुंगेली पहुंचकर तस्दीक करने पर पता चला कि उक्त अज्ञात घायल व्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत हो गई है। मृतक के सिर में सामने तथा पिछे, बांये आँख के उपर होंठ में, जबड़े में तथा नाक में गंभीर चोंट आई थी.

read also-स्कूल शिक्षिका की शर्मनाक करतूत,बच्चे से क्लास में कराया ऐसा काम,वीडियो वायरल हुआ तो गिरी गाज

अज्ञात मृतक की पहचान हेतु सोशल मिडिया का सहारा लेते हुए तत्काल मृतक का फोटो एवं हुलिया सभी वाट्सअप ग्रुप में प्रसारित किया गया। मृतक के फोटो को पहचान कर उसके परिजन जिला अस्पताल मुंगेली पहुंचे तथा मृतक को अपने परिजन राजकुमार पात्रे पिता अश्वनी पात्रे उम्र करीबन 35 वर्ष साकिन हरिहरपुर, थाना नवागढ़, जिला बेमेतरा के रूप में पहचान किया गया.

बाद विधिवत कार्यवाही करते हुये मृतक के शव को पीएम कराकर थाना जरहागांव में बिना नंबरी मर्ग डायरी प्राप्त कर मर्ग क्रमांक 33 / 22 धारा 174 जाफौo पंजीबद्ध कर जांच कार्यवाही में लिया गया। मृतक के परिजनों के द्वारा जांच के दौरान अपने पुत्र की हत्या करने का संदेह जाहिर किये थे.

तथा मुखबीर एवं मृतक के परिजनों के द्वारा बताया गया कि लगभग 5-6 माह पूर्व हरिहरपुर निवासी प्रसिद्ध लोक गायक गोफेलाल गेंदले के द्वारा चोरी का ट्रेक्टर ट्राली खरीदा गया था जिसकी बारे में पुलिस को पता चलने पर चोरी के आरोप को मृतक राजकुमार पात्रे गोफेलाल गेंदले के कहने पर अपने ऊपर लेकर जेल गया था। जिस दिशा में जॉच आगे बढ़ाते हुए जरहागांव पुलिस द्वारा तत्काल सायबर सेल मुंगेली से तकनीकी मदद ली गई.(Chhattisgarh Gofelal Gendle arrested)

तथा घटना स्थल पर घटना के समय आरोपी गोफेलाल गेंदले की उपस्थिति सुनिश्चित होने तथा उसके विरूद्ध पर्याप्त सबूत मिलने पर पर तत्काल गोफेलाल गेंदले को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिस पर वह लगातार पुलिस को भ्रमित कर रहा था तथा अपराध कारित करना स्वीकार नहीं कर रहा था.

जिसके पश्चात उससे मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने एवं उसके विरूद्व संकलित किये गये साक्ष्यों को दिखा कर कड़ाई से पुछताछ करने पर आरोपी के द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा लगभग 5-6 माह पूर्व एक ट्रेक्टर के ट्रॉली को किसी व्यक्ति से खरीदा गया था जो चोरी तथा पुलिस को पता चलने पर इसके कहने पर मृतक राजकुमार पात्रे चोरी के आरोप को अपने ऊपर लेकर जेल गया था। जिसके बदले में इसके द्वारा मृतक को एक मोटर सायकल एवं कुछ पैसा देने का वादा किया गया था.

जब मृतक राजकुमार पात्रे जेल से छुटकर आया तब वह पैसे एवं मोटर सायकल के लिये इसे परेशान करने लगा जिससे परेशान होकर वह 20 जुलाई को अपने साथी मनेश अनंत पिता सुखनंदन अनंत के साथ मिलकर उसकी हत्या करने को योजना बनाया तथा घटना 20 जुलाई को जब राजकुमार पांत्रे बिलासपुर से वापस अपने गांव आया तो आरोपी गोफेलाल गेंदले मनीष अनंत मृतक तथा एक अन्य व्यक्ति देवचरण कोसले एक साथ बैठकर ग्राम टेमरी में शराब पीये हैं और उसके बाद आरोपी गोफेलाल के चार पहिया वैगन आर क्रमांक सीजी04 एमडी 8330 में चारों धरमपुरा दशरंगपुर के बीच पहुंचे जहां गोफेलाल तथा मनेश मृतक को गाड़ी से ऊतारकर हाथपाई करते हुए हत्या करने के नियत से पत्थर मारने लगे जिस पर देवचरण कोसले डर कर वहां से भाग गया.

आरोपी गोफेलाल एवं मनेश मृतक को मर गया है समझकर उसे सड़क किनारे नाले में फेंककर वहां से चले गये जिसकी ईलाज के दौरान जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई । प्रकरण में आरोपी गोफेलाल गेंदले को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है तथा दूसरा आरोपी मनेश अनंत घटना दिनांक से ही अपने घर से फरार है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भुपेंन्द्र चंन्द्रा सउनि० पी०आर० पैकरा, उमेश उपाध्याय सायबर सेल मुंगेली तथा समस्त थाना स्टॉफ जरहागांव की I उल्लेखनिय तथ्य है कि गोफेलाल गेंदले एक प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी लोक गायक कलाकार है जिसके यु ट्युब में सैकड़ो गाने है। तथा जिला बेमेतरा एवं आस पास के क्षेत्रों में एक जाना माना नाम है.(Chhattisgarh Gofelal Gendle arrested)

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Back to top button