
दिल्ली एनसीआर के साथ उत्तर प्रदेश में अगले महीने अक्टूबर में छुट्टियों की भरमार रहेगी। देश के सबसे बड़े हिंदू पर्व दिवाली के चलते अक्टूबर में दो-चार नहीं, बल्कि कुल 12 दिन के अवकाश मिलेंगे। जिसमेंं इस महीने आने वाले पांच रविवार भी शामिल हैं। ऐसे में अगर अक्टूबर में आपका बैंक का कोई महत्वपूर्ण कार्य अटका है तो उसे बैंक हॉलिडे लिस्ट देखकर समय से कर लें। नहीं तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.(Bank Holiday October)
बता दें कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंंती से छुट्टियों की शुरुआत होगी, जिसके बाद दशहरा, बारावफात, दिवाली और भाई दूज यानी महीने के अंत तक अवकाशों की भरमार रहेगी। इस दौरान बैंकों पर ताले लटके रहेंगे तो एटीएम भी खाली हो सकते हैं। इसलिए पहले से ही कैश का इंतजाम रखें और बैंक का काम छुटि्टयों की सूची देखकर समय पर पूरा कर लें.
यह भी पढ़ें- जाने अगले पांच दिनों तक मौसम का हाल, पढ़िए पूरी खबर…
पहले देख लें अवकाश की लिस्ट
अक्टूबर में त्योहारों के साथ पांच रविवार को बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा, दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकों में अवकाश रहेगा। गाजियाबाद के अग्रणी बैंक प्रबंधक हिमांशु शेखर तिवारी ने बताया कि अक्टूबर में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। बैंक ग्राहक अपने कार्य इससे पहजे निपटा लें, ताकि कोई परेशानी न उठानी पड़े.(Bank Holiday October)
यह भी पढ़ें- BREKING: पत्नी के साथ अनैतिक संबंध रखने से मना किया, नहीं माना तो राड से वार कर की हत्या
हादसे में घायल बच्चे को देख फूट-फूटकर रोईं कमिश्नर रोशन जैकब
Bank Holiday October 2022
2 अक्टूबर- रविवार (गांधी जयंती)
4 अक्टूबर- मंगलवार (महानवमी)
5 अक्टूबर- बुधवार (दशहरा)
8 अक्टूबर- दूसरा शनिवार
9 अक्टूबर- रविवार (बारावफात)
16 अक्टूबर- रविवार
22 अक्टूबर- चौथा शनिवार
23 अक्टूबर- रविवर
24 अक्टूबर- सोमवार (दीपावली)
26 अक्टूबर- बुधवार (गोवर्धन पूजा)
27 अक्टूबर- बृहस्पतिवार (भैया दूज)
30 अक्टूबर- रविवार