जिस प्रकार शाहरुख खान की फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ ने दुनिया भर में धूम मचाई ,उसी तरह मुख्यमंत्री बघेल की ‘गोधन ने बना दी जोड़ी’ भी काफी सुर्खियां बटोर रही है। यह पूरा मामला है कोरिया के एक युवक श्याम कुमार का जिनकी गोधन न्याय योजना की वजह से शादी में आई रुकावट दूर हुई और उन्हें मनपसंद जीवन संगिनी मिली.(Chief Minister Baghel’s ‘Godhan Ne Bana Di Jodi)
read also-बहू,बेटी बनकर ससुराल से हुई विदा,बेटे की मौत के बाद ससुर ने कराया पुनर्विवाह
श्याम कुमार पशुपालन कर अपनी आजीविका चलाते थे लेकिन उसमें आमदनी बहुत कम थी क्योंकि पहले मवेशियों का गोबर व्यर्थ जाता था लेकिन सरकार द्वारा चालू की गई गो धन् नयाय योजना से उन्होंने करीब 2लाख5000 किलोग्राम का गोबर बेचा जिससे उन्हें चार लाख₹10000 की आमदनी हुई.
भेंट मुलाकात में पहुंची उनकी पत्नी अंजू ने बताया कि जब उनके घर वालों को पता चला कि शयाम कुमार गोबर बेचकर अच्छी आमदनी अर्जित कर रहे हैं तो इससे प्रभावित होकर उन्होंने अंजू की शादी हाल ही में 19 जून को श्याम कुमार से कर दी और दोनों आज खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं उन्होंने मुख्यमंत्री बघेल का आभार व्यक्त किया और मुख्यमंत्री ने भी नव दंपत्ति को आशीर्वाद दिया.(Chief Minister Baghel’s ‘Godhan Ne Bana Di Jodi)