केशकाल। प्रदेश सरकार ने स्थानीय खेलों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन करने की घोषण की है। लेकिन जिन लोगों को इन खेलों के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है.(Another accident happened)
लगता वे इसे हंसी-खेल में ही ले रहे हैं। इस बात का ताजा उदाहरण आज कोंडागांव जिले के फरसगांव विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मांझी आटगांव में देखने को मिला। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का आयोजन यहां चल रहा है.
Read More : BREAKING : छत्तीसगढ़ आदिवासी समाज आरक्षण मामले में जायेगा सुप्रीम कोर्ट…
जिसमें 9 ग्राम पंचायतों की टीमें भाग ले रही हैं। जोन स्तरीय खेल के तीसरे दिन के दौरान अंडर- 18 वर्ष की बालिकाओं का खो-खो खेल चल रहा था। खेलने के दौरान बालिका लता पोयाम, पिता हीरा लाल पोयाल, उम्र 17 वर्ष, कोर्राबडगांव निवासी की कमर में गंभीर चोट आ गई.
Read More : कूलर बंद करने पर युवती ने हॉस्पिटल में सो रहे युवक पर बरसाई चप्पल और लात, वीडियो वायरल
हालांकि खेल के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद थी, बालिका के चोट की जांच-परीक्षण पश्चात तत्काल एम्बुलेंस की सहायता से फरसगांव अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान डा. ने बताया की हिप ज्वाईंट के पास डिस लोकेशन होने की सम्भावना है। एक्सरे होने के पश्चात ही चोट के बारे में ज्यादा कुछ स्पष्ट हो पायेगा। बहरहाल चोटिल बालिका का उपचार जारी है.(Another accident happened)