कांकेर। जिले के भानुप्रतापपुर के ग्राम भैंसमुंडी में एक आंगनबाड़ी के सहायिका ने खुद का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। यह वीडियो पूरे गांव के वाट्सएप ग्रुपों में तेजी से फैल गया.(Anganwadi assistant)
ग्रामीणों का कहना है कि भैंसमुंडी की सहायिका ने मनमाने ढंग से गलत वीडियो का बेशर्मी से वायरल कर अभद्रता व लापरवाही बरती है। सहायिका की इस हरकत से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.
सभी ने एक होकर गांव में बैठक कर आंगनबाड़ी सहायिका को हटाने की मांग करने का फैसला लिया। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह के कृत्य से गांव में गलत संदेश जा रहा है और गांव की बदनामी हो रही है.
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर ब्लॉक का है। एक आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका का अश्लील वीडियो पूरे गांव में वायरल हो गया। गांव का बच्चा, बूढ़ा और जवान सभी ने आंगनबाड़ी सहायिका का अश्लील वीडियो देखा। इसके बाद गांव की महिलाओं को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने मोर्चा खोल दिया। आंगनबाड़ी सहायिका से वीडियो के सबंध में पूछताछ की गई। आंगनबाड़ी सहायिका ने गांव की महिलाओं को बताया कि उक्त वीडियो उसी ने बनाया था, लेकिन उसने वायरल नहीं किया है।
आगनबाड़ी सहायिका ने बताया कि गलती से वह किसी ग्रुप में चला गया। वीडियो को तत्काल डिलीट भी किया, लेकिन तब तक वह दूसरे ग्रुप तक पहुंच गया था। इधर गांव में बात फैली तो बवाल बढ़ गया। गांव में बैठक बुलाई गई, जिसमें सहायिका ने अपनी बात रखी। घटना से गांव की महिलाएं काफी नाराज दिखीं और आंगनबाड़ी सहायिका को बर्खास्त करने की मांग लेकर एसडीएम दफ्तर पहुंच गई। आंगनबाड़ी सहायिका वीडियो बनाने की बात मान रही है, लेकिन वायरल करने की बात नहीं। सहायिका ने वीडियो वायरल करने के पीछे किसी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का हाथ होने का आरोप लगा दिया।
ग्रामीण महिलाओं ने 23 मई को बड़ी संख्या में पिकअप में सवार होकर भानुप्रतापपुर पहुंचकर महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं एसडीएम कार्यलय में आवेदन दिया और आंगनबाड़ी सहायिका को पद से हटाने की मांग की है। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थे.(Anganwadi assistant)
READ ALSO-गोठबात नही मुख्यमंत्री जी प्रदेश के युवाओ को बेरोजगारी भत्ता दीजिये-चेतन साहू