
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आई है. चाट-गुपचुप खाने से 24 लोग फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हो गए हैं, जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई. जबकि 4 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक मामला बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम देव किरारी का है. करीब 2 दर्जन ग्रामीण फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हुए हैं. चाट गुपचुप और समोसा खाने से सबकी की हालत बिगड़ी है. पीड़ितों में बच्चे और बड़े भी शामिल हैं. गंभीर रूप से पीड़ित 4 बच्चों को इलाज के लिए बिलासपुर लाया गया है. जिसमें रास्ते में 9 साल की बच्ची की मौत हो गई है.(After eating samosas)
read also-Banfar Recruitment-स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल में निकली भर्ती,लास्ट डेट से पहले कर लें आवेदन
प्रसाशन से मिली जानकारी के मुताबिक 11 वर्षीय साक्षी कोशले का सिम्स में इलाज चल रहा है. जबकि 2 बच्चे प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती हैं. बताया जा रहा है, बच्चों और महिलाओं ने गांव में लगने वाले एक ठेले से चाट और गुपचुप खरीदकर खाया था, जिसके बाद एक एक कर बच्चों व महिलाओं की तबीयत बिगड़ने लगी. तबीयत बिगड़ने पर गांव वाले घबरा गए. बीमार बच्चों व ग्रामीणों को 112 और एंबुलेंस से बिल्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां पर भर्ती कर 22 लोगों का उपचार किया जा रहा था. इसी बीच 9 वर्षीय मीनाक्षी कोसले और उसकी बड़ी बहन 11 साल की साक्षी कोसले की तबीयत बिगड़ने लगी. उन्हें सिम्स रेफर किया गया.
read also-Rahul Rescue-राहुल को जल्द निकाला जाएगा, स्ट्रेचर को तैयार कर रही मेडिकल टीम, देखिये तस्वीर
इनका इलाज जारी
मिली जानकारी के मुताबिक दो और बच्चों को सिम्स रेफर किया गया, लेकिन सिम्स पहुंचने से पहले ही मीनाक्षी ने दम तोड़ दिया. मीनाक्षी की बड़ी बहन साक्षी का सिम्स में उपचार जारी है. वहीं अन्य दो बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इनकी हालत गंभीर बनी हुई है. इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी अस्पताल पहुंच प्रभावितों का हाल चाल जाना है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने प्रभावितों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं. जानकारी के बाद मंगलवार की दोपहर बिलासपुर के सीएमएचओ डॉ प्रमोद महाजन सिम्स अस्पताल पहुंचे. वहां भर्ती मरीजों का हाल जाना.(After eating samosas)