दिल्ली में भलस्वा इलाके के मुकंदपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां संडे-मंडे याद न होने पर ट्यूशन टीचर द्वारा बच्चों को बेरहमी से पीटे जाने का मामला सामने आया है. दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन, स्वाति मालीवाल ने भी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में खौफनाक घटना. 6 और 8 साल की बच्चीयों को ट्यूशन टीचर ने कमरे में बंद करके बेरहमी से पीटा. टीचर की गिरफ्तारी के लिए स्वाति मालीवाल का दिल्ली पुलिस को नोटिस.’(Tuition teacher beat up girls)
जानकारी के मुताबिक, 8 साल की कामिनी और 6 छह साल की शिवानी कुलदीप नाम की महिला टीचर के पास एक महीने से ट्यूशन पढ़ रही थीं. कामिनी और शिवानी 30 अगस्त को जब ट्यूशन पढ़ने गईं तो टीचर ने उनसे टेबल, संडे-मंडे और फ्रूट्स के नाम पूछे, लेकिन बच्चियां इसका जवाब नहीं दे सकीं. इसके बाद टीचर कुलदीप ने उन्हें प्लास्टिक के डंडे से बेरहमी से पीटा.
read more-यहाँ 20-30 रुपए में बेचा जा रहा छोटी बच्चियों का अश्लील वीडियो, यहाँ जाने कहा हो रहा ये काम
ट्यूशन टीचर ने बच्चियों को पीटा
दोनों बहनों के शरीर पर पिटाई के निशान टीचर की बेरहमी को बयां कर रहे हैं. दोनों के शरीर पर चोट के निशान ये बताने के लिए काफी हैं कि उनके साथ कितनी बर्बरता हुई है. पीड़ित बच्चियों की मां बसंती ने बताया कि ट्यूशन से बच्चे बेहोशी की हालत में घर पहुंचे थे. बच्चियों के सामने अगर टीचर का नाम भी ले लिया जाता है, तो वह डर और सहम जाती हैं. घटना वाले दिन तो उनके हाथ और पैर बुरी तरह से सूज गए थे. उनके हाथ, पैर और सिर हर जगह चोट के निशान हैं.
बच्चियों के शरीर पर चोट के गहरे निशान
पीड़ित बच्चियों के पिता तिलक सिंह ने बताया कि उन्होंने टीचर की बर्बरता की शिकायत भलस्वा पुलिस स्टेशन में की है. मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है. पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मामले में सख्त कार्रवाई की अपील की है.(Tuition teacher beat up girls)
read more-5 छात्रावास अधीक्षक हटाए गए, बच्चों के शोषण सहित ये गंभीर आरोप
कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कुछ तस्वीरें अरने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. उन्होंने कहा है कि नन्हीं सी 8 साल और 6 साल की बच्चीयों को उनकी ट्यूशन टीचर ने होमवर्क न करने पर कमरे में बंद कर बेरहमी से मारा पीटा. बच्चियों के शरीर पर लगे ज़ख्म के निशान दहला देने वाले हैं.