
बिलासपुर। स्वास्थ्य विभाग के 38 अधिकारी-कर्मचारी सोमवार को दफ्तर से नदारद थे। निरीक्षण में पहुंचे CMHO ने उन्हें नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। उचित जवाब नहीं मिलने पर एक दिन की वेतन कटौती करने की चेतावनी दी गई है। CMHO रतनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC), फूड एंड ड्रग कंट्रोल और मलेरिया विभाग का जायजा लेने पहुंचे थे.(CMHO gave notice)
read also-विधायक के घर पर चोरों ने बोला धावा, खाने का सामान ले गए चोर
स्वास्थ्य विभाग के नव पदस्थ CMHO डा. अनिल श्रीवास्तव कोटा क्षेत्र के सोनसाय नवागांव के बीमार बच्चों का हाल जानने पहुंचे थे। आमतौर पर सुबह 9 बजे हॉस्पिटल में OPD शुरू हो जाता है.(CMHO gave notice)
read also-सरकारी कर्मचारियों के बैंक से कटेगा इतना रुपया पैसा, बदले में मिलेगा तिरंगा झंडा, पढ़िए पूरी खबर
इस समय तक डॉक्टर सहित सभी स्टाफ को हॉस्पिटल पहुंच जाना चाहिए। बावजूद इसके रतनपुर की CHC में सुबह 10 बजे तक कई डॉक्टर सहित 9 स्टाफ नहीं थे। वहीं, इलाज कराने पहुंचे, मरीज डॉक्टरों के इंतजार में भटकते रहे। इस दौरान डॉ. श्रीवास्तव ने अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल जाना और उनसे बातचीत भी की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों का बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए.