श्याम अग्रवाल(बाबा न्यूज़ ऐजेंसी)
खरोरा में होलिका दहन और होली उत्सव के मद्देनजर खरोरा पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. पुलिस उप महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव के मार्गदर्शन में फ्लैग मार्च निकाला गया. विधानसभा सी एस पी राहुल देव शर्मा के नेतृत्व में सुरक्षा, शांति और कानून व्यवस्था के मद्देनजर फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च के दौरान खरोरा थाना प्रभारी नितेश सिंह ठाकुर, एस आई रविन्द्र ध्रुव,ए एस आई रमेश शर्मा, अमित अंदानी, वर्मा, हेड कांस्टेबल टी बारीक, उत्तम सोनी व अन्य मौजूद रहे ।
शरारती और उपद्रवियों दी गई सख्त हिदायत।
खरोरा पुलिस ने फ्लैग मार्च के दौरान आम जनता से अपील की. उन्होंने कहा कि कोरोना के गाइडलाइन और दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए होली उत्सव मनाएं. अपराधिक, शरारती और उपद्रवियों तत्वों को सख्त हिदायत दी. पुलिस ने कहा कि उपद्रवियों के किसी भी मसूंबे को खरोरा पुलिस सफल नहीं होने देगी.
खरोरा पुलिस ने नागरिको से की अपील
खरोरा पुलिस आम जनता के लिए मुस्तैद और सदैव तत्पर है. रखरोरा पुलिस ने कहा कि आम जनता से दोबारा अपील कर रही है. जिला प्रशासन रायपुर द्वारा जारी कोरोना के गाइडलाइन और दिशा-निर्देशों का पालन करें. होली उत्सव को शांति पूर्वक मनाते हुए खरोरा पुलिस का सहयोग करें.
देखे वीडियो..