Raipur Breaking: दिवाली से पहले कर्मचारियों की चांदी- चांदी, महंगाई भत्ते में 5% की वृद्धि, 33% हुआ DA, और…देखें आदेश
रायपुर । राज्य के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता बढ़ गया है। राज्य सरकार ने कर्मचारियों का 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। अब कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 33 प्रतिशत हो गया है। इससे पहले अगस्त महीने कर्मचरियों का डीए 22 प्रतिशत से 28 प्रतिशत किया गया था। अब ये महंगाई भत्ता 33 प्रतिशत हो गया है।(Raipur Breaking employees increased)
बता दें कि कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की तरफ से महंगाई भत्ता को लेकर पिछले दिनों आंदोलन कि या गया था, जिसमें दीपावली पूर्व डीए की बात पर सहमति बनी थी। राज्य सरकार से हुए समझौते के बाद डीए बढ़ गया है। महंगाई भत्ता की बढ़ोत्तरी पर कमल वर्मा ने खुशी जताते हुए कहा है कि
READ MORE : राहुल साहू ‘द वंडरब्वॉय’ एक बार फिर चर्चा में क्यों है? CM बघेल राहुल साहू से क्यों मिले?
राज्य सरकार से हुए समझौते के अनुरूप डीए बढ़ गया है। सरकार का हम धन्यवाद देते हैं। उम्मीद करते हैं कि जल्द अन्य मांगें भी पूरी हो जायेगी। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रयास से अब तक 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। जल्द ही अन्य सुखद परिणाम भी आयेंगे।(Raipur Breaking employees increased)
READ MORE : Viral video: करवा चौथ के दिन पत्नी को छोड़ अपनी Girlfriend को शॉपिंग करा था पति, पत्नी ने कर दी जमकर धुनाई…