छत्तीसगढ़
Janjgir-champa News-5 दिन तक बोरवेल में मेंढक और सांप के साथ रहा राहुल! बहादुर बच्चे ने किया सुबह का नाश्ता,जानें क्या हैं स्थिति

105 घंटे के बाद बोरवेल में फंसे राहुल को कल देर रात बाहर निकाला गया। जिसके बाद शासन के निर्देशानुसार ग्रीन कॉरिडोर में राहुल को उपचार हेतु अपोलो अस्पताल बिलासपुर लाया गया। जहां उसका उपचार अभी चल रहा है। बताया जा रहा है.(Janjgir-champa News)
कि राहुल जब बोरवेल में फंसा था तो वह 5 दिनों तक मेंढक और एक सांप के साथ था। चट्टान की खुदाई करते वक्त एनडीआरएफ की टीम ने दो सांपों को मारा था वही बिच्छू भी मिले थे। फिलहाल राहुल की तबीयत अभी ठीक है उन्हें हल्का सा बुखार है.(Janjgir-champa News)
read also-RJ NEWS पर सबसे पहले देखिए राहुल की तस्वीर, चट्टानों को चीरता हुआ बाहर निकला राहुल…