छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबरमनोरंजन

Chhattisgarh: तिल्दा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं लोकार्पण कार्यक्रम हर्षोंउल्लास से मनाया गया…

तिल्दा: सासाहोली में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करते हुए, उपस्थित जन सभा को सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री टंकराम वर्मा जी ने कहा कि आज समाज को भगवान् कृष्ण के द्वारा दिए गए उपदेश शांति की आवश्यकता है। विश्व में जहाँ युद्ध की तैयारी हो रही है, वही भारत भूमि पर अवतरित भगवान् श्री कृष्ण के उपदेश को लेकर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वयं युद्ध स्थल पर जाकर शान्ति का संदेश दे रहे हैं। और जहाँ जहाँ सरस्वती शिशु मंदिर बच्चे और आचार्य दीदियां है जो भारत की संस्कृति की रक्षा बनाये रखते हुए महापुरुषों के उपदेश एवं सनातन धर्म की परम्परा को बनाये रखते हुए शिक्षा के साथ साथ अपनी भारतीय संस्कृति एवं धरोहर को बचाकर रखा है।

विद्यालय की शैक्षिणक गतिविधियों एवं अन्य गतिविधियों को देखते हुए केबिनेट मंत्री श्री टंकराम वर्मा जी ने शाला के अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु दस लाख रुपये की राशि एवं प्रार्थना स्थल के लिए सेट निर्माण की तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 51 हजार रुपये राशि की घोषणा की गई। मंत्री एवं साथ पधारे में हुए अतिथियों का भव्य स्वागत विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारी, सदस्यों, शाला के आचार्य दीदियों एवं भैया- बहनों के द्वारा सुन्दर भाव नृत्य के साथ किया गया। जिसमें स्वागत गीत, राज्य गीत अरपा पैरी के धार,कृष्ण सुदामा संवाद अरे द्वारपालों ,सुदामा से कह दो कि दर पे सुदामा गरीब आ गया की मनमोहन प्रस्तुति, बस्तरिया भाव नृत्य, राऊत नाचा, घूमर भाव नृत्य इत्यादि भाव नृत्यों की मनमोहन प्रस्तुति की सभी अतिथियों ने भूरी- भूरी प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि डा.देवनारायण साहू ने पर्यावरण सुरक्षा की बात करते हुए कहा कि हम कम से कम प्लास्टिक चीजों का उपयोग करें।

पर्यावरण सुरक्षा को बनाये रखे। विशिष्ट अतिथि श्रीमती लेमिक्षा गुरु डहरिया ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों की अलग पहचान है यहाँ के बच्चे अपने गुरु जनों को सर ,मेडम न कहकर आचार्य- दीदी कहकर अपनी अलग पहचान बनाकर रखें हुए हैं। नगर में तिल्दा और नेवरा दोनों सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षा के साथ साथ नैतिक गुणों व संस्कार पक्ष की ओर अधिक ध्यान दिया जाता है। यह मुझे बहुत ही अच्छा लगता है। आप लोगो मुझे इस कार्यक्रम में बुलाए एवं सम्मान दिए इसके लिए मैं विद्यालय परिवार एवं विद्यालय संचालन समिति को धन्यवाद देती हूँ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती ,ओम , माँ भारती एवं भगवान् श्री कृष्ण के छायाचित्रों पर दीप प्रज्ज्वलित कर एवं भगवान् कृष्ण की आरती वंदना कर किया गया। तीन कमरों का नवनिर्मित भवन का लोकार्पण के साथ विद्यालय में कक्षा दसवीं बोर्ड में कक्षा में प्रथम ,द्वतीय, तृतीय,चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त बच्चों को मंत्री महोदय के करकमलों द्वारा पारितोषिक भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही उनको पढाने वाले सभी विषयाचार्यों को भी पारितोषिक भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में अध्यक्षता के आसन् पर श्री गोपाल चन्द्र अग्रवाल जी (विद्यालय समिति के संरक्षक सदस्य),विशेष अतिथि श्री अनिल अग्रवाल जी (महामंत्री भाजपा रायपुर जिला ग्रामीण) , श्री राजू शर्मा जी (सभापति जिला पंचायत रायपुर) , श्री सुरेश वर्मा (भाजपा मंडल अध्यक्ष तिल्दा शहर) श्री राम पंजवानी (भाजपा जिला कोषाध्यक्ष )अतिथियों के सानिध्य में तथा डा अंबेडकर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री पवन अग्रवाल, सचिव श्री दिलीप वर्मा पूर्व व्यवस्थापक श्री दिलीप शर्मा, सह सचिव श्री स्वप्निल श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार सोनी, समिति सदस्य श्री अमीष अग्रवाल जी, श्री नरेन्द्र जैन जी, श्री नारायण शर्मा जी, श्री रमेश वर्मा जी , अनुविभागी अधिकारी, तहसील दार, नगर के अन्य विद्यालय के प्राचार्य व अध्यापक गणों की स्थानीय विद्यालय के आचार्य श्री देवी लाल पटेल श्री टुकेश्वर वर्मा, ,श्री मनीष श्री नरेश साहू श्री नकुल देवांग श्री सतीश साहू श्री प्यारेलाल वर्मा,श्री राजकुमार ताती ,श्री दीपक सोनवान, दीदी श्रीमती उर्मिला कश्यप, श्रीमती हेमा देवागन श्रीमती उत्तरा वर्मा श्रीमती बिमलेश्वरी वर्मा श्रीमती स्वाती वर्मा, श्रीमती रंजना गुप्ता अन्य दीदी आचार्यों की उपस्थिति इस कार्यक्रम में रही। कार्यक्रम का समापन दही लूट हांडी फोड़ के साथ किया गया। तत्पश्चात् विद्यालय के पूर्व व्यवथापक श्री दिलीप शर्मा के द्वारा कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथियों का आभार करते हुए इस कार्यक्रम की सफल संचालन के लिए सरस्वती शिशु मंदिर तिल्दा और नेवरा सभी भैया बहनों, आचार्य -दीदियों के परिश्रम की सराहना की तथा उन पालक माता पिताओं की भी सराहना की जिन्होंने अपने बच्चों के कार्यक्रम के लिए अपना समय दिया।

और उनका उत्साह वर्धन किया। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की दीदी श्रीमती सुकन्या दीक्षित एवं नेवरा विद्यालय के प्राचार्य श्री वासुदेव साहू जी ने किया। अन्त में तिल्दा विद्यालय के प्राचार्य श्री श्रवण साहू ने पुनः सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। सभी को हृदय से धन्यवाद दिया कल्याण मंत्र कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button