Shivraj Singh Chouhan Water Crisis-गहराया जल संकट,जान पर खेलकर पानी भर रहे लोग,निजी बोरवेल से पानी लेने पर जेब हो रही ढीली देने होंगे 100 रुपये
शिवराज सरकार (Shivraj Singh Chouhan) ने बड़े तामझम से इसी साल (Madhya Pradesh) नल जल योजना लॉन्च की…इसका टैग लाइन है- घर घर नर्मदा, हर हर नर्मदा…लेकिन हकीकत क्या है इसे देखना है तो चले आइए जबलपुर के ही देवरी नवीन ग्राम पंचायत इलाके में…(Shivraj Singh Chouhan Water Crisis)
यहां पानी की किल्लत (Water Crisis) का आलम ये है कि लोगों को प्राइवेट बोरवेल से पानी लेने के लिए घंटों लाइन लगना पड़ता है…लेकिन तब भी पानी तभी मिल पाता है जब प्रति परिवार 100 रुपये का भुगतान हो…वो तो भला हो गांव के सरपंच का…जो इसमें से 50 रुपये का भुगतान अपनी ओर से कर रहे है.
read also-Pilot unconscious in प्लेन में पायलट बेहोश हुआ, तो यात्री ने सुरक्षित कराई लैंडिंग, जानिए कैसे?
मासूम खींच रहे पानी
हालातों का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिन मासूम हाथों में कॉपी-किताब होने चाहिए थे वो हाथ कुएं के पानी से भरी बाल्टियों को खींचने में मशक्कत कर रहे हैं. स्थानीय व्यक्तियों ने बताया कि जैसे-तैसे जो पानी उपलब्ध भी हो रहा है वो पीने लायक नहीं है. अगर उस पानी को भी नहीं पिएंगे तो प्यासे मर जाएंगे.(Shivraj Singh Chouhan Water Crisis)