युवाओं के लिए खुशखबरी, इन विभागों में होगी बंपर भर्तियां, राज्य सरकार ने दी मंजूरी…
भोपालः मध्यप्रदेश में शिवराज कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा कैबिनेट की बैठक में हुए फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना को मंजूरी मिली है। इस योजना से 888 युवाओं को फायदा मिलेगा। इसके साथ ही राशन दुकानों के कमीशन में भी बढ़ोत्तरी की गई है। सरकार ने इसे 70 से बढ़ाकर 90 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया है। (Shivraj cabinet approves recruitment)
इसके साथ ही नरवाई को रोजगार से जोड़ने के लिए योजना को मंजूरी दी गई है। मत्स्य पालन से रोजगार को बढ़ाने 100 करोड़ रु की मंजूरी मिली है। (Shivraj cabinet approves recruitment)
READ ALSO-टॉप सिंगर का निधन, राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा- दुनिया के महान गायकों में से एक…
इन प्रस्तावों को भी मिली मंजूरी
मेडिकल कॉलेजों में सिविल विंग को अलग किया गया
सिविल सर्जन सिर्फ मेडिकल संबंधी कार्य देखेंगे
221 नए तकनीकी पदों की मंजूरी
कई और सरकारी संपत्ति के क्रय को मंजूरी
23 CM राइस स्कूलों को 678 करोड़ मंजूर
रीवा की हवाई पट्टी के लिए भूमि अधिग्रहण को मंजूरी
MP भवन विकास निगम में 198 पदों की स्वीकृ
- राजधानी रायपुर में अपराध ही अपराध: राजेंद्र नगर इलाके में 5 लड़कों ने की गुंडागर्दी,Video Viral…
- ठगी का मामला:आईपीएस – आईएएस बनाने का सपना दिखाकर एक दर्जन छात्रों से कौटिल्य एकेडमी ने ठगे 21 लाख…
- सरकारी नौकरी लगाने 38 लाख रुपए: बीजापुर में युवक ने कई लोगों से की ठगी, FIR के बाद रायपुर से गिरफ्तार…
- छत्तीसगढ़ मैं पूजा करना पढ़ा भारी: मंदिर जा रही लड़की पर दो युवकों ने किया चाकू से हमला…
- चोरी कर रहे पिता – पुत्र ने पकड़े जाने के बाद किसान की कर दी थी हत्या…