छत्तीसगढ़बड़ी खबर

महाशिवरात्रि में भिलाई होगा शिवमय: 18 फरवरी को निकलेगी भोले बाबा की भव्य बारात, केरल-आंध्रप्रदेश की झांकी होगी खास, 50 हजार से ज्यादा लोग होंगे शामिल, 15 वर्षों से दया सिंह के नेतृत्व में निकाली जा रही भोले बाबा की बारात

Bhilai will be Shivamay in Mahashivaratri भिलाई। हर बार की तरह इस साल भी महाशिवरात्रि में भिलाई में भोले बाबा की बारात निकाली जा रही है। यह महज आयोजन नहीं है, यह उत्सव और पर्व है। भोले बाबा की भक्ति में डूबे हुए श्रद्धालु नजर आएंगे। लोगों में भोले बाबा की बारात को लेकर गजब उत्साह है। इस साल भी बहुत कुछ खास होगा। आयोजन की भव्यता इस बार से लगाया जा सकता है कि अब तक 31000 से ज्यादा आमंत्रण कार्ड बांटे जा चुके हैं। लोगों को इंतजार है। क्योंकि, इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है। 18 फरवरी को भोले बाबा की बारात निकाली जाएगी।


Bhilai will be Shivamay in Mahashivaratri बोल बम एवं सेवा कल्याण समिति के अध्यक्ष, उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने पत्रकारवार्ता में बताया कि, 18 फरवरी को हथखोज इंदिरा नगर, भिलाई चरोदा से निकलेगी भोले बाबा की बारात। 15 साल से खुर्सीपार भिलाई में निकल रही भोले बाबा की भव्य बारात एवं अद्भुत बारात । भिलाई दुर्ग समेत प्रदेश भर के लोगों को हर साल रहता है इस तारीख का इंतजार रहता है। बारात की भव्यता इतनी होती है कि इसे देखने के लिए प्रदेशभर से लोग आते हैंञ। वैसे भी इस साल 31000 आमंत्रण कार्ड बांटे गए हैं।

भोले बाबा की बारात होगी भव्य, 3 माह से तेजी से जुटे हुए हैं कार्यकर्ता
Bhilai will be Shivamay in Mahashivaratri दया सिंह ने बताया कि इस बारत को सफल बनाने के लिए आयोजक बोलबम सेवा एवं कल्याण समिति के पदाधिकारी युवा विंग, महिला विंग एवं सदस्य विगत तीन माह से जुटे हुए हैं। यह आयोजन का 15वाँ वर्ष है। देश के प्रधान मंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी, प्रदेश के मुख्यमंत्री मा. भूपेश बघेल जी, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी से लेकर केंद्रीय मंत्री और राज्यपाल पूर्व केबिनेट मंत्री, छ.ग. समेत गणमान्य नागरिकों व राजनेताओं को आमंत्रण कार्ड दिया गया है। अधिकांश राजनेताओं ने बाबा की बारात में शामिल होने की सहमति दे दी है।

भोले बाबा की बारात में शहरवासियों को मिलेगा ये खास

  • केरल प्रदेश की 07 झांकिया आ रही है। भगवान शिव ताण्डव करते हुए झांकी, मां काली माता का भव्य नृत्य की झांकी, गरूणा नृत्य की झांकी, मोर नृत्य की झांकी, भगवान गणेश की नृत्य, झांकी, हनुमान भगवान की झांकी विशाल रूप समेत अन्य देवी-देवताओं के स्वरूप लेकर झांकियां करते दर्शन देंगे।
  • विजयवाडा, आंध्रप्रदेश से भी इस बार माँ दुर्गा के नौ रूप पन्द्रह फुट का झांकिया देखने को मिलेगी, शिव, पावती, अघोरा झांकी, भूत पिश्चा, अवघड नृत्य करते हुए पन्द्रह फुट की झांकी। इस बार पिछले बार से काफी कुछ अलग देखने को मिलेगा।
  • भगवान भोलेनाथ की भस्म आरती की झांकी। राधाकृष्ण वृज की होली की झांकी का स्वरूप ।
  • महाकाली ताण्डव नृत्य की विशाल झांकी होगी खास।
  • महाश्मशान अघोरा बारात (जाना पडेगा श्मशान (गाने पर) अद्भुत एवं विचित्र प्रस्तुति ) ।

इन जगहों से आएंगे लोग, हजारों कलाकार होंगे शामिल
जिला रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, बस्तर कांकेर, राजनांदगांव, खैरागड, गंडई, बेमेतरा, बालोद, पाटन उतई, नेवई, पथरी, जरवाय, उमदा से 151 झांकियां जिसमें राम, रावण, विभीषण भूत, पिश्चाच, राक्षस हजारों की संख्या में आपको भोले बाबा की बारात में देखने को मिलेगी। भोले बाबा की बारात में हजारों की संख्या में कलाकार उपस्थित रहेंगे। जो देवी-देवताओं के साथ-साथ भूत-पिशाच का वेष धारण कर भ्रमण करेंगे। दुर्ग जिला से झांकी ग्राफिक्स आर्ट द्वारा राम दरबार की झांकी पन्द्रह फुट, शिव विवाह की झांकी पन्द्रह फुट, भोले बाबा बासुकी नाग पर सवारी करते झांकी पन्द्रह फुट, भगवान शिव आनंद मुद्रा में नंदी पर बैठकर भ्रमण करते हुये झांकी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा।

छत्तीसगढ़ी संस्कृति भी दिखेगी, इसकी भी तैयारी पूरी
Bhilai will be Shivamay in Mahashivaratri इस बार भी राउत नाचा, अखाडा, पंथी नृत्य, डीजे, धुमाल, बैंड-बाजा, आकर्षण लाईटिंग के साथ भक्तिमय गीत सुनेंगे। जिसमें श्रद्धालु थिरकेंगे। झांकियों में रामदरबार, श्रीकृष्ण लीला, भगवान हनुमान दिव्य रूप, शिव तांडव स्वरूप, शिव मां-पावती विवाह मनमोहक प्रस्तुति, शेषनाग, नरसिंह, अवतार, मां काली का स्वरूप, राधाकृष्ण की प्रेम लीला समेत अन्य देवी- देवताओं के दर्शन आपको बारात में होंगे।

इन रूट्स से होकर गुजरेंगी बाबा की बारात –
प्रेस कान्फ्रेंस में अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि भोले बाबा की बारात दोपहर 2 बजे से लकलेगी। बारात दोपहर 2 बजे इंदिरा नगर हथखोज (वार्ड नं. 1) से प्रास्थान कर राम जानकारी शिवमंदिर पूजा अर्चना होगी। ट्रांसपोर्ट नगर होते हुए केनाल रोड, कार्तिकेय चौक, बोल बम चौक, नंदी तिराहा, जोन-1, शिव मंदिर होते हुए जोन-2 श्रीराम चौक होते हुए दुर्गा मैदान खुर्सीपार में विवाह स्थल पर समापन होगा। बारात के लिए सैकड़ों की संख्या में वालंटियर्स नियुक्त किए गए है।

इनके नाम भेजा गया है आमंत्रण, दया सिंह ने भेंट कर दिया है न्यौता
प्रेस कान्फेस में दया ने यह भी बताया कि भोले बाबा की बारात के लिए छत्तीसगढ़ के राजनेताओं को आमंत्रण कार्ड दिया गया है। इनमें पूर्व महामहिम सुश्री अनुसुईया उइके राज्यपाल, अजय जामवाल भाजपा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री, डॉ. रमन सिंह पूर्व मुख्यमंत्री, राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय, दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा, अरूण सावजी, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल जी, पूर्व नेताप्रति पक्ष श्री धरम लाल कौशिक, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, भाजपा पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री संगठन संजय जोशी नई दिल्ली, पूर्व मंत्री श्री प्रेम प्रकाश पांडेय, विधायक विद्यारतन भसीन, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, प्रदेश महामंत्री भाजपा श्री केदार कश्यप जी, भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार साय, प्रदेशाध्यक्ष नगर निकाय प्रकोष्ठ श्री प्रफुल्ला विश्वकर्मा, भिलाई भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश विचापुरिया जी, कलेक्टर- पुष्पेन्द्र मीणा, दुर्ग थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारियों को आमंत्रण कार्ड दिया गया है। वहीं आईजी दुर्ग आनंद छाबडा, एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव, एडीशनल एसपी संजय ध्रुवे, भिलाई नगर निगम आयुक्त रोहित व्यास, मेयर नीरज पाल, भिलाई दुर्ग एवं छ.ग. प्रदेश के सभी गणमान्य उद्योगपतियो एवं प्रतिष्ठित लोगों और संबंधित लोगों को आमंत्रण कार्ड दिया गया है। वहीं श्री गणेश मंदिर और श्री हनुमान मंदिर में पहला आमंत्रण कार्ड सौंपा गया था।

महिलाओं ने भी संभाली व्यवस्था, इनकी भूमिका महत्वपूर्ण
Bhilai will be Shivamay in Mahashivaratriमहिला विंग की अध्यक्ष मंजू मिश्रा ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए पुष्पा सिंह, सुनीता देवी, रजविंदर कौर, तारिणी शर्मा, बिलोतिन जैसवाल, हेमलता बिसाई सरस्वती यादव, लक्ष्मी चौहान, शोभा सरोज, सुशीला देवी, देवी शर्मा, पुष्पा यादव, प्रीति शर्मा, किरण लेहरे, पुष्पा रावत, अनिता यादव, साधना चतुर्वेदी, चंदा तिवारी, अनिता रावत, ममता राठी, सुलोचना अग्रवाल विद्या सिंह, अर्चना गोस्वामी, आनंदी वर्मा, अपर्णा दत्त त्रिलोकी वर्मा, मनाली दत्ता, श्यामला यादव, उजाला नंद, मंजू वर्मा, मधु कुमारी, सीमा प्रधान, राधा देवी सुनीता लोधी, उषा यादव, गायत्री देवी, उषा बघेल, चंदा देवी, अनीमाव शाहा, रिया शाहा, नीतू देवी कवित्री समेत अन्य आमंत्रण कार्ड देने के लिए घर-घर आमंत्रण दी है।

समिति में हर कार्य के लिए अलग-अलग जिम्मेदारी

  • बारात कार्यक्रम प्रभारी मुकेश शर्मा, प्रदीप सोनी, नंदू गुप्ता।
  • संगठन प्रभारी बृजेन्द्र मिश्रा, राकेश प्रसाद, प्रशांत कुमार पटेल
  • प्रशासनिक प्रभारी प्रमोद सिंह, पवन मिश्र, रमेश साहू, राजा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी शिशिर सिंह, देवेन्द्र यादव, अनंत सिंह।
  • प्रचार-प्रसार प्रभारी दिलावर यादव, मनोज कुमार।
  • आमंत्रण कार्ड प्रभारी बेनु साहू, संतोष चौहान, जमील मास्टर, भगवान दास । मीडिया प्रभारी जयदीप शर्मा, विवेक बंछारे, श्रीकांत,
  • अतिथि प्रभारी प्रमोद सिंह, प्रकाश राज सिंह, शहरी प्रभारी रॉकी साहू, विवेक कौशल,-
  • ग्रामीण प्रभारी विनोद गुप्ता, गौरव गोरघाटे, उत्सव भोसले, युवा प्रभारी रंजीत सिंह ढिल्लन, रवि राजपूत, देवव्रत सिंह, दुर्ग शहर प्रचार एवं आमंत्रण प्रभारी देवब्रेत सिंह अनुतल यादव अभिषेक प्रजापति ।
  • पूजा प्रभारी कान्हा महाराज, देवा महाराज, तरूण महाराज, भोजन प्रभारी मुकेश शर्मा, रवि साहू कामदेव कर्माकर, प्रदीप सोनी।।
  • बारात व्यवस्था प्रभारी अर्जुन बाघ, अमन पांडेय, हरीश कुमार, दीपक शर्मा और मनीष सिंह, प्रेमकिशन ध्रुव, गणेश कुमार, महेश राठी, कैंप मंडल प्रभारी, मोहन कुमार, बालराजू, मुन्ना सिंह, मेडी सिंह, सोमेश रेडडी, देवेन्द्र बाघ, पूर्व मंडल प्रभारी कुलदीप पांडेय, रवि मिश्रा, रेशम देवांगन, बीरबल पासवान, दिलीप कुमार गोड और विनय शर्मा, चरोदा मंडल प्रभारी देवा अशीष, वर्बन जतिन कुमार, राहुल गिरी, राहुल ओझा, दीपक श्रीवास्तव, बंटी गुप्ता, हिमांशु सेंगर, अभिषेक मिश्रा राकेश सोनानी, पकंज कुमार, महेश चौधरी, राहुल वर्मा, अंमित मिर्जा, शंभू महानंद, अभिषेक नाग आर दीपक, ए. काली दास, राम शर्मा, दिलीप कुमार, संजू चौहान, इकबाल सिंह, जिन नायर, पी. प्रवीण कुमार राजनीश, राजा पटेल, रवि साह, बंटी गुप्ता अन्य कार्यकर्तागण को भी जिम्मेदारी दी गयी है।

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Back to top button