
धमतरी/नगरी – छ ग प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ नगरी के नव नियुक्त पदाधिकारियों ने बी ई ओ विकास खंड नगरी श्री आर एल देव से मुलाकात कर शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा किये जिसमें 2012 से 2018 तक का सीपीएस राशि जमा कराना है जबकि यह राशि शासन से 2 माह पूर्व आ चुकी है इसी तरह,सी पी एस पासबुक अद्यतन करना,समयमान में छुटे शिक्षकों का शीघ्र ही सी आर जमा करें ताकि प्रस्ताव जिला कार्यालय में भेजा जाएगा,कुछ ऐसे शिक्षक साथी है जिनका समयमान का आदेश 2018 में हो चुका है लेकिन अभी तक फिक्सेसन नहीं हुवा है,सिविलियन प्रकिया पर चर्चा कर विभिन्न लंबित एरियर्स राशि का भुगतान हेतु कार्यवाही किया जाए। शिक्षकों के मांग पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रतिनिधि मंडल को शीघ्र ही समस्याओं का समाधान करने आश्वस्त किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष पदुम लाल साहू,जिला संयोजक लोमश प्रसादसाहू,ब्लॉकसंयोजकलोचनसाहू,देवकांत गजपाल ब्लॉक उपाध्यक्ष जोहन नेताम, कोषाध्यक्ष दिलीप निषाद,सहित अन्य शिक्षक साथी उपस्थित थे