विदेश
जंगल की आग बुझा रहा विमान हुआ क्रैश, 2 पायलट्स की मौके पर मौत

आपको बता दे की ग्रीस के इविया में जंगल की आग बुझा रहा एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर जमीन पर गिर गया। इस हादसे में प्लेन में सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई। सीएल-215 विमान को इविया में जंगल की आग बुझा रहा था। वही प्लेन का पंख एक पेड़ में फंस गया। कुछ ही देर बाद विमान जमीन पर गिर पड़ा, जिसे आग ने अपनी चपेट में ले लिया।