CG NEWS: सेक्स रैकेट का हुआ पर्दाफश, संचालिका सहित 4 ग्राहक गिरफ्तार…

दुर्ग: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर एक हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफश हुआ है। पुलिस ने इस्पात नगरी भिलाई के एक स्पा सेंटर में छापा मारकर एक महिला और 4 पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि वहां काम करने वाली लड़कियों को छोड़ दिया गया है। मौके से आपत्तिजनक सामग्री और मोबाइल नंबर भी बरामद किए गए है। READ ALSO :ऑपरेशन सिंदूर: वायुसेना के योद्धाओं और सशस्त्र बलों के जवानों से मिले PM मोदी…
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला स्मृति नगर चौकी इलाके का है। पुलिस को सूचना मिली थी कि सूर्या मॉल से कुछ दूरी पर जुनवानी चौक के पास अगम स्पा है। इस स्पा सेंटर के अंदर मसाज देने की आड़ में लोगों के लिए सेक्स वर्कर को भेजा जा रहा है।
जिसके बाद रविवार रात करीब 8 बजे छापेमारी की गई। पुलिस को जांच में मिला है कि स्पा सेंटर के अंदर लड़कियां ग्राहकों को मसाज के साथ अनैतिक सर्विस भी दे रही थी। पुलिस ने सभी को बाहर बुलाया। 4 ग्राहक और स्पा की संचालिका प्रिया सिंह (31) को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, लड़कियों को छोड़ दिया गया है। READ ALSO :ऑपरेशन सिंदूर: वायुसेना के योद्धाओं और सशस्त्र बलों के जवानों से मिले PM मोदी…
बता दें कि स्पा सेंटरों में पहले ग्राहक को डीप मसाज, ड्राई मसाज, ऑयल मसाज जैसी सर्विस देने के लिए बुलाया जाता है। जब ग्राहक मसाज रूम में जाता है, तो मसाज कर रही लड़कियां उन्हें अपनी तरफ से हेड मसाज, हैंड्स जॉब, बॉडी टू बॉडी और फुल सर्विस जैसी सर्विस देने के लिए ऑफर करती हैं।