शेयर बाजार में अक्सर उतार-चढ़ाव होते रहता है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में सपाट शुरुआत हुई है। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स हल्की गिरावट के साथ 65,400 के नीचे फिसल गया। इसी तरह निफ्टी भी कमजोर होकर 19500 के करीब आ गया।
निफ्टी में कोटक बैंक का शेयर 2% की गिरावट के साथ टॉप लूजर के रूप में कारोबार करता दिखा जबकि आईसीआईसीआई बैंक का शेयर टॉप गेनर है। इससे पहले शुक्रवार को भारतीय बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ था। शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 231 अंक टूटकर 65,397 पर बंद हुआ था। रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले तीन पैसे की गिरावट के साथ 83.15 के स्तर पर पहुंच गया।