CG BREAKING : CM भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी पर लागए आरोप, प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर दिया बड़ा बयान…

रायपुर सोनु साहू : मुख्यमंत्री भुपेश बघेल आज बालोद और राजनांदगांव जिले के दौरे के लिए रवाना हुए,,,
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर हुए हमले पर कहा
नक्सली हमला जो हुआ उसमे जांच होनी चाहिए पहले भी जो हमले हुए घटनाएं घटी है तो इस मामले में जांच करवानी चाहिए
आवास योजना को लेकर कहा
जो ये भाजपा वाले 16 लाख मकान नही बनाने के आंकड़े बता रहे है आवास योजना पर ,वो किस रिपोर्ट के अनुसार कह रह हैं
जनगणना नही होने पर कहा
जनगणना करवा नही रहे है ,,
16 लाख आंकड़े बताए है वो कम हो सकते है या ज्यादा भी हो सकते है वो तो जनगणना के बाद ही समझ आएगा ।
मेरा आरोप है भाजपा पर की पिछले 10 सालो में गरीबों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है शायद इसलिए जनगणना नही करा रहे है ।
भारतीय जनता पार्टी के लोग जो गांव गांव घूम रहे है उन्हे पहले मांग करना चाहिए की जनगणना हो ।
मैं कह रहा हु जनगणना करवाए।
त्रिपुरा मतदान पर कहा
मतदान होने दीजिए रिजल्ट आ जाएगा तो सबको पता चल जाएगा मैं वहा जा नही रहा हूं तो कुछ बयान देना सही नही होगा
जीएसटी को लेकर बयान पर कहां
2022 के बाद से हमे प्रतिवर्ष 6000 करोड़ का नुकसान हो रहा है
उत्पादक राज्य है हमारा और छत्तीसगढ़ को नुकसान हो रहा है इसके लिए रमन सिंह को माफी मांगनी चाहिए पूरे राज्य से
खबरें और भी…
- छत्तीसगढ़ में बड़ा GST घोटाला: 170 फर्जी फर्मों से 100 करोड़ का टैक्स फ्रॉड, मास्टरमाइंड के ठिकानों से 1.64 करोड़ कैश व 400 ग्राम सोना जब्त…
- कोरबा: नहर में गिरी जेसीबी, चालक समेत दो की मौत, रेस्क्यू टीम ने शुरू की तलाश…
- रायपुर: बीच सड़क पर युवकों ने रोकी ट्रैफिक, आतिशबाजी के साथ मनाया जन्मदिन, हंगामे का वीडियो वायरल…
- रायगढ़: बड़ी बहन ने खलबट्टे से मारकर की छोटी बहन की हत्या, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा…
- छत्तीसगढ़ में 1 जनवरी 2026 से शुरू होगा वोटर लिस्ट का विशेष सघन पुनरीक्षण, जिलों में तैयारियां जारी…