मतदाता जागरूकता अभियान के तहत वरिष्ठ नागरिकों को किया गया सम्मान…

गरियाबंद: लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के अंतर्गत मतदान प्रतिशत में वृद्धि के दृष्टिगत स्वीप कार्य योजना अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को मतदान के लिये प्रेरित करने हेतु जिले में संचालित वृद्धाश्रम सियान सेवा सदन ग्राम भिलाई में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ नागरिकां को मतदान के महत्व को बताते हुये शपथ ग्रहण कराकर उन्हें वस्त्र एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में अपना मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उनसे आग्रह किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती रीता यादव, जनपद पंचायत गरियाबंद की सीईओ श्रीमती पदमिनी हरदेल, मैनपुर जनपद सीईओ अंजलि खलखां, समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक डोनर प्रसाद ठाकुर, तहसीलदार डामेश्वर साहू, नायब तहसीलदार अवंतिका गुप्ता एवं प्रबंधक कोमल साहू सियान सेवा सदन वृद्धाश्रम एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।