CG NEWS: दोस्तों के साथ चचेरे भाई के दो टुकड़े किए फिर कटे सिर के साथ ली सेल्फी, 6 गिरफ्तार…

खूंटी। जिले के मुरहू थाना क्षेत्र के ग्राम इठेगांव में एक युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने चचेरे भाई की हत्या कर दो टुकड़े कर दिए थे। जिसके बाद आरोपियों ने कटे सिर के साथ सेल्फी भी ली थी। मामले में पुलिस ने आज एक महिला सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। (selfie with severed head)
READ ALSO-CG BREAKING: पीएम मोदी ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा! मिलेगा 15 लाख रुपये का फायदा, ऐसे करें अप्लाई
बॉयफ्रेंड और उसके पिता ने मिलकर मेरे साथ रेप किया’ बेसहारा लड़की ने बताई बाप-बेटे की करतूत…
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि इठेगांव निवासी दसाय मुंडा ने मुरहू थाने में गत एक दिसंबर को आवेदन देकर अपने बेटे कानू मुंडा के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आवेदन में कहा गया था कि कानू मुंडा का उसके चचेरे भाई सागर मुंडा और उसके दो अज्ञात साथियों ने अपहरण कर लिया है। घर वालों ने कानू मुंडा की पूरे इलाके में तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।
लगाईं छलांग, हुई मौत
खूंटी के प्रभारी एसपी नौशाद आलम ने एक स्पेशल टीम गठित कर उसे मामले की जांच सौंपी थी। पुलिस ने छापामारी कर अपहरण के आरोपी सागर मुंडा को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली। उसकी निशानदेही पर बाकी पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिए गए। मारे गए युवक का धड़ तपकारा थाना क्षेत्र के गोपला जंगल में जमीन से बाहर निकाला गया, जबकि उसका सिर इसी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र के डुलवा टोंगरी जंगल से बरामद किया गया।
READ ALSO-‘औरतों को भी हो एक साथ कई पति रखने का हक’, इस सख्स ने पर्सनल लॉ को बताया गलत
इन दोनों स्थानों के बीच 15 किलोमीटर की दूरी है। हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है। पुलिस बाकी एंगल पर भी जांच कर रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सागर मुंडा, सीनू मुंडा, अमरजीत पूर्ति, जय मसीह ओड़ेया, अनमोल टूटी व चांदमुनी गुड़िया शामिल हैं। हत्या के लिए इस्तेमाल किए गए हथियार और शव को ठिकाने लगाने में उपयोग किए गए बोलेरो भी जब्त कर लिए है। (selfie with severed head)
- धमतरी पुलिस की कार्रवाई: मड़ेली भाटापारा में शराब कोचिया जितेन्द्र साहू गिरफ्तार, अवैध शराब जब्त…
- NHM कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी: काम पर नहीं लौटे तो होगी नौकरी से बर्खास्तगी…
- सूरजपुर में आकाशीय बिजली गिरने से हादसा, 2 बच्चों समेत 7 झुलसे, 1 युवक की मौत…
- छत्तीसगढ़ DSP याकूब मेमन पर दुष्कर्म का केस दर्ज, महिला किरायेदार ने लगाए गंभीर आरोप…
- मोबाइल लूट और स्नैचिंग में हिस्ट्रीशीटर समेत दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए चार फोन और हथियार…