VIP ROAD का नाम पूर्व प्रधानमंत्री के नाम देखें पूरी जानकारी …
राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड का नाम अब बदल चुका है। अब वीआईपी रोड को स्व. राजीव गांधी मार्ग के नाम से जाना जाएगा। नगर निगम की मेयर इन काउंसिल की बैठक में इसका फैसला लिया गया है।(Self. Rajiv Gandhi Marg)
दरअसल, नगर पालिक निगम रायपुर में आज मेयर इन काउंसिल (एमआइसी) की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। इनमें से वीआईपी रोड का नाम बदलने का प्रस्ताव भी शामिल था। बैठक के बाद महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि महापौर ने कहा की मुझे लगता है कि VIP कोई नाम नहीं होता है, इसलिए इसका नाम बदला गया है।
रायपुर नगर निगम की एमआइसी ने गुरूवार को वीआइपी रोड का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के नाम से करने का प्रस्ताव पारित किया है। महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि सालों से तेलीबांधा चौक से माना एयरपोर्ट जाने वाले मार्ग को वीआइपी रोड के नाम से जाना जाता रहा है। क्या वीआइपी रोड में केवल वीआइपी लोग ही निवासरत है, इसलिए हमने इस मार्ग का नामकरण करने का प्रस्ताव रखा।(Self. Rajiv Gandhi Marg)
दरअसल एमआइसी सदस्य सहदेव व्यवहार,पार्षद संध्या नानू ठाकुर ने वार्डो में निवासरत नागरिको की मांग पर वीआइपी चौक से एयरपोर्ट जाने वाले मार्ग का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के नाम से करने पत्र लिखा था। इस प्रस्ताव को एमआइसी में रखा गया जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। सामान्य सभा में इस पर चर्चा करके स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जायेगा।(Self. Rajiv Gandhi Marg)